शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

BHU का 105वां दीक्षांत समारोह आज, 13650 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, 556 मेडल होंगे वितरित

विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारास्वत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल। इस वर्ष 712 विद्यार्थियों को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। सर्व शिक्षा की राजधानी के नाम से मशहूर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारास्वत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 13,650 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। समारोह में विद्यार्थियों को 556 मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ये जानकारियां दीं।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

चंदौली निवासी सत्यदेव प्रजापति को मिलेगी भारतीय अंग्रेज़ी साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि

बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में अंग्रेजी विषय के सहायक आयार्य के रूप में कार्यरत हैं डॉ. सत्यदेव प्रजापति। 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। चहनिया विकासखंड के पपौरा गांव निवासी सत्यदेव प्रजापति को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. सत्यदेव प्रजापति ने 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर शोध किया है। इस शोध में उन्होंने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था, ऊंच-नीच, वर्ग-भेद सरीखी सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने और उनका समाधान ढूढ़ने की कोशिश की है। 

BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिलेगी संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

BHU:'खरवार' जाति के हैं असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार वर्मा, जिलाधिकारी की पुनरीक्षित जांच रिपोर्ट में जाति प्रमाण-पत्र मिला सही

डॉ. मनोज कुमार वर्मा
चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर निवासी अनंत नारायण मिश्रा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाज शास्त्र विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार वर्मा पर अनुसूचित जनजाति (खरवार) का कूट रचित फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर एसटी (जनजाति) कोटे में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति लेने का लगाया था आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के समाज शास्त्र विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार वर्मा का 'खरवार' अनुसूचित जनजाति का निर्गत प्रमाण-पत्र वैध निकला है। जिलाधिकारी की जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी ने सोमवार को अपनी ही पूर्व की रिपोर्ट को खारिज करते हुए उनके प्रमाण-पत्र पर वैधानिकता की मुहर लगा दी। 

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

पत्रकारिता जल्दबाजी में लिखा गया साहित्य है: प्रो. अरुण कुमार भगत


बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आचार्य और बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत ने दिया 'पत्रकारिता में रचनाधर्मिता' पर व्याख्यान। काशी पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के सभागार में पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी ने प्रो. अरुण कुमार भगत की पुस्तक 'पत्रकारिता: सर्जनात्मक लेखन और रचना प्रक्रिया' का किया लोकार्पण।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों की 'शब्द संवाद' श्रृंखला के तहत शनिवार को "पत्रकारिता में रचनाधर्मिता" विषय पर बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं बिहार लोकसेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत के व्याख्यान का आयोजन किया। विभागीय सभागार में हुए इस कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि उनकी पुस्तक "पत्रकारिताः सर्जनात्मक लेखन और रचना प्रक्रिया" का लोकार्पण किया।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

खिरियाबाग में आंदोलनरत किसानों ने 'गांधी के सपनों का गांव बनाम विकास' विषय पर किया सम्मेलन

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

आज़मगढ़। खिरिया बाग किसान-मजदूर संघर्ष के 110 वें दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर 'गांधी के सपनों का गांव बनाम विकास' विषय पर सम्मेलन का आयोजन हुआ. महात्मा गांधी के रास्ते पर गांवों की ग्रामसभाओं ने तय किया है कि हम जमीन नहीं देंगे और गांधी के गांवों ने तय कर लिया है तो कोई हमारी जमीन नहीं छीन सकता. इस अवसर पर बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन पर कविताएं और विचार व्यक्त किए. 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेषः शिक्षा में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता

महात्मा गांधी एक शिक्षाविद और समाजशास्त्री थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए दुनिया भर में अहिंसा, नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए प्रेरित आंदोलनों का नेतृत्व किया। उनका दर्शन सत्य, अहिंसा और नैतिकता पर आधारित था।  वह भारतीयों की समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ थे और उन्होंने इस बात को ध्यान में रखा, जब उन्होंने नौकरी-उन्मुखता, चरित्र निर्माण, सामाजिक विकास और यौन-शिक्षा और बुनियादी शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में पता लगाया।  जब हम शिक्षा के इन उद्देश्यों को समाज की मौजूदा स्थिति से जोड़ते हैं तो हमें लगता है कि स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा नौकरी उन्मुखीकरण के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रही है और बच्चा अब हिंसा और अन्य सामाजिक विरोधी गतिविधियों में अधिक शामिल है।  दुनिया भर में हर देश में किशोरों द्वारा किए गए अपराध की संख्या बढ़ रही है।  स्थिति की मांग है कि गांधी के दर्शन का गंभीरता से पालन किया जाए और तभी हम मानवता को बचा सकते हैं और बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं...

written by अच्छे लाल प्रजापति

हात्मा गांधी एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और समाजशास्त्री थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई और दुनिया भर में अहिंसा, नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए आंदोलनों को प्रेरित किया।  उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक लंबा समय बिताया था, इसलिए उनकी सोच प्रक्रिया पश्चिमी संस्कृति से भी प्रभावित थी।  उन्हें गीता, कुरान और बाइबिल का गहरा ज्ञान था।  गांधी जी के शैक्षिक विचारों का महत्वपूर्ण बिंदु यह था कि वे भारतीयों की समस्याओं से पूरी तरह परिचित थे और उन्होंने शैक्षिक विचार प्रदान करते समय इस बात को ध्यान में रखा।  एक तरफ उन्होंने पुरानी भारतीय शिक्षा प्रणाली के उद्देश्यों का समर्थन किया और दूसरी तरफ उन्होंने उन्हें आधुनिक काल के अनुसार संशोधित किया। उनका दर्शन प्रकृतिवाद, व्यावहारिकता और आदर्शवाद के बीच समन्वय राष्ट्र का एक उत्कृष्ट कृति है। गांधीवादी विचार ऐसे दर्शन और परंपरा पर आधारित है, जो मूल रूप से धर्मनिरपेक्ष है और सभी सवालों के जवाब देता है, जो पारिस्थितिक चेतना से भरे हुए हैं।  गांधी का दर्शन तीन मूलभूत सिद्धांतों - सत्य, अहिंसा और नैतिकता पर आधारित है, जो न केवल वैचारिक ढांचे हैं बल्कि आभासी अनुप्रयोग भी हैं।  गांधी दर्शन का केन्द्र बिन्दु शैक्षिक विचार था। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

पराड़कर एकादश की हैट्रिक, तीसरी बार जीती 'कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता' की उपाधि


कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश की 13 रनों से हार

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। ’प्लेयर ऑफ द मैच’ मीडियम पेसर प्रशांत मोहन की करिश्माई गेंदबाजी (6-20) की मदद से गत चैंपियन पराड़कर एकादश ने गुरुवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर खिताबी मुकाबले में गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश को दो गेंदों के शेष रहते 13 रनों से शिकस्त दी और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। 

बुधवार, 4 जनवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय धावक मुनीता प्रजापति को मिला पहला SANTRAM B.A. PIUS FELLOWSHIP

प्रजापति अंतर विश्वविद्यालय समाज  (PIUS) ने कुम्हार समुदाय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जात-पात तोड़क मंडल के संस्थापक मंत्री और महान समाज सुधारक महात्मा संतराम बी.ए. के नाम से शुरू किया यह फेलोशिप। इस फेलोशिप के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह की दर से मुनीता प्रजापति को मिलेगी आर्थिक सहायता। चार महीने की पहली किश्त 10000 रुपये मुनीता के बैंक खाते में हुआ स्थानांतरित।

रविवार, 28 अगस्त 2022

CPJ के कुणाल मजुमदार को मिला 'जनमित्र सम्मान', पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम पर' का हुआ विमोचन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने किया 'जन मित्र न्यास' से सम्मानित। बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का भी हुआ विमोचन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। पत्रकारिता और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 'जन मित्र न्यास' की ओर से दिये जाने वाला 'जनमित्र सम्मान' इस बार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले संगठन "कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (Committe To Protect Journalists) " के भारत प्रतिनिधि और पत्रकार कुणाल मजुमदार को मिला। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने भेलुपुर स्थित डॉयमंड होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें इससे सम्मानित किया। इस दौरान बनारस से जुड़े दो जमीनी पत्रकारों की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। सबसे पहले महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के हाथों काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) और भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र एवं पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम परः भ्रष्टाचार विरोध से राष्ट्रवाद तक' का विमोचन हुआ। बाद में बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का विमोचन भी हुआ।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री के 'गड्ढामुक्ति अभियान' में 2.25 करोड़ का घोटाला, भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 16 के खिलाफ नामजद FIR का आदेश

भारतीय समाजिक न्याय ट्र्स्ट के अध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) ने दिया आदेश। सोनभद्र के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार राय व अन्य निविदा प्राप्तकर्ता पर आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी 'गड्ढामुक्ति अभियान ' में 2.25 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) की अदालत ने पिछले दिनों भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद  प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया। इनमें जिला पंचायत सोनभद्र के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और संतोष कुमार राय का नाम शामिल है। इनके अलावा अन्य निविदा प्राप्तकर्ताओं पर भी आरोप लगा है। 

शनिवार, 16 जुलाई 2022

'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ पर बनारसियों ने रचा इतिहास, केक काटकर मनाया जन्मदिन

शहर के उद्यमियों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ मनाया 'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने शुक्रवार की शाम महमूरगंज इलाके के निराला नगर कालोनी स्थित तेरापंथ भवन में  'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामुहिक रूप से केक काटा और जन्मदिन के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया। 

बुधवार, 13 जुलाई 2022

EXCLUSIVE : UPPSC ने आरक्षण और पारदर्शिता की उड़ाई धज्जियां, अस्वीकृति ज्ञापन और कट-ऑफ मार्क्स के बिना ले रहा चहेतों का साक्षात्कार

आठ साल बाद 12-13 जुलाई को वर्कशाप इंट्रक्टर वेल्डिंग के 25 पदों के लिए हो रहे साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में आरक्षित वर्गों का नहीं किया गया वर्गीकरण। अस्वीकृति के कारणों और कट-ऑफ मार्क्स के सवाल पर आयोग दे रहा RTI लगाने का निर्देश। 

reported by SHIV DAS

भाजपा की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जमकर आरक्षण और पारदर्शिता के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग (Technical Education Department) में कार्यशाला अनुदेशक वेल्डिंग (Workshop Instructor Welding) की भर्ती में उसने आयोग के नियमों को दरकिनार करते हुए चहेतों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में ना उनके अंकों का कट-ऑफ मार्क्स प्रकाशित किया गया है और ना ही साक्षात्कार के लिए अयोग्य ठहराए गए आवेदकों को अस्वीकृति ज्ञापन का विवरण प्रकाशित किया गया है जबकि नियमों के तहत ऐसा करना अनिवार्य है। आयोग ने साक्षात्कार के लिए अयोग्य ठहराये गए आवेदकों को अस्वीकृति ज्ञापन भी नहीं भेजा है। उसने आरक्षित पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की अलग से सूची भी प्रकाशित नहीं की है।  

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

DILIP PRAJAPATI MISSING CASE: पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर FIR दर्ज, PS4 ने पुलिस की भूमिका पर उठाया सवाल

वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने दर्ज की FIR। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने गत 25 जून को अपर पुलिस महानिदेशक से की थी लिखित शिकायत। वाराणसी में बुधवार को प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने की पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/सोनभद्र। चंदौली के निदिलपुर गांव निवासी दिलीप प्रजापति के लापता होने के मामले में सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने आखिरकार पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पिछले दिनों अपर पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत कर निदिलपुर गांव के पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर काम कराने के बहाने घोरावल ले जाने, उनके पति को लापता करने और उनके देवर फंसाने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने वाराणसी में पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता की और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।

शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

शुक्रवार, 24 जून 2022

बनारस में पुलिस की घेराबंदी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में रहे भाकपा (माले) के नेता

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल निरस्त करने की  मांग की। एसीएम चतुर्थ को सौंपा ज्ञापन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/बलिया/देवरिया/ इलाहाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान और मजदूर संगठनों के नेताओं ने आज संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। बनारस स्थित शास्त्री घाट पर पुलिस की घेराबंदी के बीच उन्होंने 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल रद्द करने की मांग की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित विभिन्न मांगों वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। 

गुरुवार, 23 जून 2022

BHU अस्पताल के कैथलैब में चिकित्सा अधीक्षक ने जड़ा ताला, 200 मरीजों की टली सर्जरी

सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता पर लगाया पद का दुरुपयोग करने का आरोप। कहा- सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित हृदय रोग विभाग की सुविधाओं को अपने मेडिसिन विभाग में मिलाना चाहते हैं चिकित्सा अधीक्षक। 24 घंटे के अंदर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में नहीं खुला ताला तो चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR।

reported by SHIV DAS 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय (SSH) के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके. गुप्ता और हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रही रस्साकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रो. ओम शंकर ने चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में ताला बंद करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इसकी वजह से पिछले दो हफ्तों में हृदय रोग विभाग के 200 से ज्यादा मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटों में एसएसबी स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू का ताला नहीं खुला तो वे चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर पद का दुरुपयोग करने समेत विभिन्न आरोपों के तहत पुलिस में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज कराएंगे।

रविवार, 8 मई 2022

EXCLUSIVE: BHU के असिस्टेंट प्रोफेसर पर FIR, अनुसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी हथियाने का आरोप

सोनभद्र के जिलाधिकारी ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज वर्मा का  अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र किया निरस्त। चंदौली की चकिया तहसील के गरला गांव निवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग की कहार जाति के डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने सोनभद के रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के वैनी से अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की खरवार जाति का बनवाया था प्रमाण-पत्र। अनूसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले छह साल से नौकरी कर रहा है आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर।  

reported by SHIV DAS

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के समाज शास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार वर्मा के खिलाफ छल-कपट, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज हुई है। लंका थाना पुलिस ने गत सोमवार को बीएचयू के शोधार्थी अनंत नारायण मिश्रा की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की है।

मंगलवार, 3 मई 2022

बनारस में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ी धज्जियां, BSA राकेश सिंह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया निजी विद्यालयों की गैर-कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ रही धज्जियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भाजपा की योगी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शिक्षा माफियाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की उदासीनता या यूं कहें कि बेसिक शिक्षा विभाग से मिल रहे संरक्षण में निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बने प्रावधानों के अनुपालन में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

BHU:अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ पोस्ट पर BCM से जुड़े छात्रों के साथ मारपीट, तहरीर के बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) से जुड़े अमन सिंह, अभिनव कुमार पाण्डेय और हरि प्रताप ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर ही लगाया मारपीट करने का आरोप। तहरीर में लिखा- गोली मारकर गंगा में फेंकने की मिली धमकी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। अगर आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)में अंबेडकर जयंती मनाते हैं और ब्राह्मणवाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हैं तो सावधान हो जाइए! विश्वविद्यालय में आपके साथ मारपीट हो सकती है। आपको गोली मारकर गंगा में फेंकने की धमकी मिल सकती है। ऐसा हम नहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में सक्रिय वामपंथी छात्र संगठन 'भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM)'और उससे जुड़े छात्र कह रहे हैं।