Alinagar Police Station लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Alinagar Police Station लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

युवती की बरामदगी को लेकर PS4 ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी 20 वर्षीय सोहानी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष छेदी लाल निराला ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित अपना मांग-पत्र उप-जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के साथ मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार और संगठन के मुख्य महासचिव राजेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष इंजी. रमेश चौधरी, सुनील चौधरी, पप्पू प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति, सुनील दक्ष, पूनम दक्ष समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।