New Delhi World Book Fair-2016 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
New Delhi World Book Fair-2016 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 जनवरी 2016

'हिन्दी उपन्यास की नयी ज़मीन' का लोकार्पण


वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। प्रगति मैदान पर चल रहे विश्व पुस्तक मेले में शुक्रवार को हिंदी साहित्य की पत्रिका 'बनास जन' के विशेषांक 'हिन्दी उपन्यास की नयी जमीन' का लोकार्पण हुआ। इस विशेषांक का लोकार्पण वरिष्ठ उपन्यासकार पंकज बिष्ट, कथाकार हरियश राय, लखनऊ से आए कवि अजय सिंह, उद्भावना के संपादक अजय कुमार तथा अनभै साँचा के संपादक द्वारिका प्रसाद चारुमित्र ने किया। 

अरु प्रकाशन के मंच पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज बिष्ट ने कहा कि विगत सालों में युवाओं द्वारा लिखे गए उपन्यासों के मूल्यांकन पर केंद्रित इस अंक का स्वागत किया जाना चाहिए। हरियश राय ने कहा कि हिंदी आलोचना के जिम्मेदार पक्ष का उदाहरण यह अंक है। द्वारिका प्रसाद चारुमित्र ने लघु पत्रिकाओं द्वारा लगातार साहित्य औरत संस्कृति के विषयों पर गंभीर सामग्री पाठकों तक पहुंचाई जा रही है जिसे और व्यापक करने के लिए साझा प्रयास करने होंगे। जन संस्कृति मंच से सम्बद्ध कवि और लेखक अजय सिंह तथा उद्भावना के संपादक अजय कुमार ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं। 

बनास जन के भंवरलाल मीणा ने अंक में सम्मिलित उपन्यासों के बारे में बताया कि इस विशेषांक में आठ आलोचकों द्वारा पंद्रह नये उपन्यासों का मूल्यांकन किया गया है। जिनमें युवा पीढ़ी के अनेक उपन्यासों के साथ काशीनाथ सिंह, रामधारी सिंह दिवाकर, ज्ञान चतुर्वेदी, शीला रोहेकर, हरि भटनागर और  रजनी गुप्त के उपन्यास भी सम्मिलित हैं। आयोजन में अरु प्रकाशन के निदेशक आशीष गुप्ता, कथाकार राजीव कुमार, सहित बड़ी संख्या में लेखक और पाठक उपस्थित थे। अंत में बनास जन के संपादक पल्लव ने सभी का आभार माना।
(प्रेस विज्ञप्ति)

शनिवार, 16 जनवरी 2016

डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान की स्टाल से नहीं बेची जा रही 'अनाइलेशन ऑफ कास्ट'

प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला-2016 में लगी डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान की बुक स्टाल।           

अंबेडकर वांग्मय के अब तल छपे 21 अंकों में से केवल 11 अंक उपलब्ध।

Shiv Das

नई दिल्ली। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर सांसदों को अंबेडकर के विचारों के प्रचार-प्रसार का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के मंत्री और नौकरशाह खुलेआम उनके विचारों की हत्या कर रहे हैं। प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला-2016 में केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के बुक स्टाल पर अंबेडकर वांग्मय के करीब एक दर्जन अंक गायब हैं। इनमें जातिप्रथा का उन्मूलन, हिन्दू धर्म की पहेलियां, अस्पृश्य होने का अर्थ, अछूतों की जनसंख्या, जाति और संविधान, आदि पुस्तकें शामिल हैं। इसके अलावा अंबेडकर वांग्मय के 22 से 40 अंकों के किताबों को पिछले 15 वर्षों से छपने का इंतजार है। इससे अंबेडकर के विचारों को जानने के इच्छुक पाठकों में मायूसी देखी जा रही है और वे इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

मेला में डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान के बुक स्टाल पर अंबेडकर वांग्मय के अब तल छपे 21 अंकों में से केवल 11 अंक ही मौजूद है। वह भी काफी कम मात्रा में। शेष 10 अंकों की प्रतियां उपलब्ध क्यों नहीं होने के सवाल पर वहां कार्यरत कर्मचारी आलाधिकारियों से बात करने की बात कहकर जानकारी देने से कतरा रहे हैं। प्रतिष्ठान द्वारा प्रकाशित की जाने वाली मासिक पत्रिका 'सामाजिक न्याय सन्देश' का अक्टूबर, 2015 के बाद कोई भी अंक बाजार में नहीं आया है। इसके अलावा अंबेडकर वांग्मय के 22 से 40 अंक के किताबों को प्रकाशित करने का काम 15 साल पहले ही पूरा हो चुका है लेकिन उन्हें अभी तक छपने का इंतजार है। प्रतिष्ठान में कार्यरत विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो संस्थान के पास हर साल पर्याप्त फंड होता है लेकिन अंबेडकर वांग्मय के प्रकाशक और संपादक दिल्ली के दबाव में इसमें रुचि नहीं ले रहे। हर साल प्रतिष्ठान को आबंटित होने वाले फंड में महज दस फीसदी ही खर्च हो पाता है। शेष धनराशि लैप्स हो जाती है। इसके बावजूद स्टाल पर कार्यरत कर्मचारी अम्बेडकर से जुड़ी पुस्तकों को सस्ती और विश्वसनीय रूप में पाठकों तक पहुचाने के कार्य का दावा कर रहे हैं।  

टीवी पत्रकार महेंद्र मिश्र
विश्व पुस्तक मेला में डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के बुक स्टाल पर अंबेडकर वांग्मय का संकलन लेने पहुंचे टीवी पत्रकार महेंद्र मिश्रा किताब का पूरा संकलन नहीं मिलने से निराश दिखे। उन्होंने बातचीत में बताया कि मैं अंबेडकर के विचारों को समझना चाहता हूं। इसके लिए मैं उनके विचारों का संग्रह लेने आया था लेकिन वह एक किताब के रूप में नहीं है। मैं अंबेडकर वांग्मय के अबतक मौजूद सभी अंकों को खरीदना चाहता हूं लेकिन केवल 11 अंक ही मौजूद हैं। इनमें जाति के उन्मूलन पर लिखी गई डॉ. अंबडकर की सबसे महत्वपूर्ण किताब नहीं है। फिलहाल यहां उपलब्ध सभी 11 अंक मैंने खरीद लिए हैं लेकिन पूरे अंक मिल जाते तो अच्छा होता।


वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल
वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल भी बुक स्टाल पर अंबेडकर वांग्मय की सीरिज लेने पहुंचे लेकिन डॉ. अंबेडकर की चुनिंदा किताबों को स्टाल पर उपलब्ध नहीं होने पर हतप्रभ हो गए। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर में अपनी टिप्पणी लिख मारी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, भारत सरकार इस साल बाबा साहेब की किताबों का पूरा सेट नहीं बेच रही है, यह कहने से पूरी तस्वीर साफ नहीं होती। वह 21 में से 10 चुनींदा किताबें नहीं बेच रही है। सिर्फ़ 11 किताबें बेची जा रही हैं। अंदाज़ा लगाइए कि क्या नहीं बेचा जा रहा है। इस स्टाल पर बाबा साहेब की रचनाओं का जो सेट मिल रहा है, उनमें वे सारी किताबें गायब हैं जिनमें उन्होंने जाति व्यवस्था, हिंदू पोंगापंथ, ब्राह्मणवाद की समीक्षा की है। एनिहिलेशन ऑफ कास्ट से लेकर रिडल्स इन हिंदुइज्म सब गायब। बुद्ध एंड हिज धम्मा तो हिंदी में इन्होंने छापी ही नहीं। यह बात ज्यादा चिंताजनक इसलिए है कि बाबा साहेब रचना समग्र को हिंदी में छापने का अधिकार इनके पास है।

युवा पत्रकार अरविंद शेष
इसी दौरान पत्रकार अरविंद शेष भी स्टाल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पटना पुस्तक मेला में इस बार आंबेडकर फाउंडेशन के पास आंबेडकर वांग्मय का सेट नहीं मिला। शायद इस बार आंबेडकर फाउंडेशन के पास यह है ही नहीं। यह कृपा महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। दरअसल, आंबेडकर फाउंडेशन के स्टॉल पर बताया गया कि इस बार आंबेडकर के संपूर्ण वांग्मय को छापने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं दिया (शायद किताब छापना महाराष्ट्र सरकार से जुड़ा मामला होगा)। 

बॉक्सः

अन्य प्रकाशन उठा रहे मौके का फायदा

नई दिल्ली। अम्बेडकर प्रतिष्ठान पर पुस्तकों के न मिलने का फायदा अन्य प्रकाशन उठा रहे हैं। अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित 'अम्बेडकर संचयन' 1200 रुपये में मिल रही है जबकि अम्बेडकर वांग्मय की पूरी सिरीज मात्र 500-600 रुपये में मिल जाती है। 
                                                                                      (सूचना संकलन और रिपोर्टिंग सहयोग: बिपिन दुबे)

गुरुवार, 14 जनवरी 2016

World Book Fair: NBT organizes discussion on Navlekhan series

Vananchal News Network
New Delhi: A discussion based on the books published under the Navlekhan series by National Book Trust, India to promote young authors was organized at the Theme Pavilion. The compilers of the books Shri Gurahari Das (Odia), Shri Bibhash Chowdhry (Asamiya), Shri Joy D’Cruz (Tamil), Shri Amar Mitra (Bangla) and Dr K S Ravi Kumar (Malayalam) were the speakers on the occasion. Shri Baldeo Bhai Sharma, Chairman, NBT chaired the session. He said that the Navlekhan Series is an attempt to encourage young writers and provide them a meaningful platform to publish their works. 

The speakers on the occasion talked about the new generation of writers. They opined that the young writers are still in the process of defining their narrative style and delimiting their zones in matters of theme and culture. They do not dwell upon romantic ideas rather they talk about serious matters concerning the society. Sixteen books have been brought out by NBT, ten in Hindi and six in regional languages which were released at the New Delhi World Book Fair. 

Besides discussion, several other programmes were organized at the Theme Pavilion including the Choir songs presented by L. Samuel and troupe, Poumai Baptist Church, New Delhi spreading the message of peace and love; a panel discussion on the topic India’s Secular Literary Tradition in which the Dr Krishna Sharma, Dr Nand Lal Mehta and Dr Chandrakanta were the speakers. They talked of the need to understand the meaning of the word Secularism which is misinterpreted to stand against religion. They also opined that different words are used in the same context and its meaning is also interpreted in different ways. They felt that there is also a need to look back to our past, traditions and culture to understand the world secularism.

The Children’s Pavilion, today also was filled with activities and fun. The morning session began with a presentation by Bachpan Society for Children’s Literature and Culture titled ‘Kahavate Manch Par’ in which the children were informed about the common sayings that are used in different contexts in daily life. Girija Rani Asthana and Shashi Jain, children’s authors interacted with the children. A play titled ‘Ek Din Ki Badshahat’ was performed by school children. The Odisi dance performance by Trupti Panigrahi mesmerized the audience at the Pavilion.

China Social Sciences Press organized the launch of the English Edition of China Insights at the China Pavilion. This book gives a comprehensive analysis of the contemporary Chinese society starting from economy to culture, including the introduction of Chinese path, theories and systems. Mr. Li Piguang, Deputy Director of China Social Sciences Press introduced the guests present on the occasion, which included, Ms. Myriam Poort, Editorial Director, Social Sciences and Humanities, Springer; Ms. Sun Ping, Editor of Major Project Publication Center, China Social Sciences Press; Ms. Zhang Lin, Deputy Director of International Studies Center, China Social Sciences Press; Mr. B.R. Deepak, Professor, Jawaharlal Nehru University; Mr. Hemant Adlakha, Associate Professor, Jawaharlal Nehru University. The speakers also exchanged their views on cultural exchange between China and India since ancient times.

Lifi Publications and Anhui People’s Publishing House (China) organized ‘The Colorful Silk Road: a Promotion Event for Books and Products on Chinese Folklore Culture at the China pavilion. During the event an agreement between both publishers was signed at the event for the publishing of ten titles including Highlights of China, and Talk the Silk Road. Yesterday, the book titled Global Game Change, authored by John Nasbitt and Doris Nasbitt was released followed by a discussion on the book.

Eight books published by Anjuman Prakashan, Allahabad were released at Hall No. 12 including Zindagi Ki khoj Mein, Ek Tukda Love, Shartiya Ishaq, Sarhadein, Sapna, One Sided, Automation Ki Duniya Mein Ab Aapki Bari Hai; Discussion on ‘Whatsapp Chatting’ was organized by the Prabhat Publication at Sahitya Manch; Book release of Super Success Student Guide authored by Nitin Soni was also organized at Hall No. 8.

(PRESS RELEASE)

मंगलवार, 12 जनवरी 2016

World Book Fair: ‘The Main Battlefields of the East’ launched in seven languages

The book is adapted from a large-scale documentary of the same name which was broadcast on CCTV in 2015.
More than 80 publishing houses and groups from China in the Fair.

Vananchal News Network

New Delhi: The book ‘the Main Battlefields of the East’ was launched in seven languages like Chinese, English, Russian, French, Spanish, Arabic & Japanese at the China Pavilion on Tuesday. The book is adapted from a large-scale documentary of the same name which was broadcast on CCTV in 2015. The Cultural Counselor (Embassy of China) Zhang Zhihong, the Vice President of China Publishing Group Li Yan and Vice-General Manager of China National Publishing Import & Export Corporation Wu Wei among others were the speakers on the occasion.

According to organizer, China is the guest of honour country at the New Delhi World Book Fair-2016 and its delegation includes more than 80 publishing houses and groups. More than 10,000 copies of 5000 titles are on display at the Pavilion. The visitors can have a look at the India-China cultural exchanges as well as can have a glimpse of Chinese book publishing industry and their culture at the exhibitions at the Pavilion including China-India Cultural Contacts Photo Exhibition, Publishing and Printing in Ancient China Exhibition, Chinese Tea Culture Exhibition and the Original Illustrations for children. China is organizing a number of events including book release, seminars, discussions etc. for booklovers, authors and publishers at the Pavilion.

A book release function was also held at the Children’s Pavilion. The books have been illustrated by Fiep Westendorpby. H.E. Alphonsus Stoelinga, Ambassador of Kingdom of Netherlands was the chief guest on the occasion. Stoelinga said that the sketches in the books are interactive and tell the stories themselves. A skit was also presented by the students of National Victor Public School about the organ donation and later the students of Jai Shankar Memorial Centre recited the poems.
Several books were released at the Fair including In Search of Woman and Other Short Stories authored by Kiron Wadhera; Boundless Horizons by Ravindra Garimella; Neurosutra: Love of Science and Neuroscience by Abhijeet Nasker (publisher GBD); Vishva Manav Ravindra Nath Tagore authored by Narendra Jadhav (publisher Prabhat Prakashan) among others.
A panel discussion on the topic India’s Plurality as expressed in Indian literature was organized at the Theme Pavilion. Dr Narendra Kohli, noted author, Dr Sukriti Paul Kumar, well known author were the speakers on the occasion. The discussion was moderated by Prof. Kapil Kapoor. The speakers discussed about literature, language and their role in the development of culture.
 (from Press Release)