DGP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DGP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 28 जुलाई 2021

तुम कन्नौज के चमार हो और मैं बनारसी ठाकुर...

चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार ने पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) पर लगाया जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक और वाराणसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक समेत पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर की शिकायत। शासन के उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को भी भेजी प्रतियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

"तुम कन्नौज के चमार हो और मैं बनारसी ठाकुर हूं, ठाकुरों की सरकार है। तुम्हारे जैसे लोग हमारे घर कूड़ा फेंकते हैं। एसपी, आईजी, डीआईजी, एडीजी मेरे जेब में रहते हैं। आरआई हूं। मैं ही सारी खरीददारी करता हूं और एसपी, एएसपी लाइन, सीओ लाइन हमारे कारिंदे होते हैं जो मैं चाहूं, वही रजिस्टर मैं दिखाता हूं। जो नहीं चाहता हूं, उसे नहीं दिखाता हूं। मदों में नियुक्त अभि. कर्मचारीगण के रजिस्टर के बारे में पूछने वाले तुम कौन हो। एसपी आईजी, डीआईजी, एडीजी पूछेंगे, तुम कौन हो?"