शनिवार, 17 जुलाई 2021

प्लंबर हत्याकांडः मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पीड़ित को नहीं मिली कोई सरकारी इमदाद

लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बृजेश कुमार सिंह को चुरामनपुर स्थित कृषि भवन के पास से किया गिरफ्तार। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में बत्तीस वर्षीय प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति की दिनदहाड़े हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देते हुए एससी-एसटी कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया जबकि मामले में एक अन्य आरोपी बृजेश कुमार सिंह को लोहता थाना पुलिस ने चुरामनपुर स्थित कृषि भवन के पास से गिरफ्तार किया। अभी भी तीन नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, जिला प्रशासन के आश्वासनों के बावजूद पीड़ित परिवार को अभी कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। 

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

EXCLUSIVE: रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, किशोरी से गैंग रेप और हत्या का आरोप

घेरे में शिवेंद्र प्रताप सिंह
पास्को कानून के तहत गठित विशेष न्यायालय के आदेश पर बबुरी थाना पुलिस ने गत बुधवार को दर्ज किया एफआईआर। चकिया विकास खंड के पूर्व प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाठक और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-120बी (साजिश), 176डी (सामुहिक दुष्कर्म) और 302 (हत्या) समेत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा-3 और 4 के तहत आरोप। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी और चकिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बबुरी थाना में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (एफआईआर) दर्ज हुई है। गत बुधवार को दर्ज एफआईआर में शिवेंद्र प्रताप सिंह के करीबी और अकोढ़वा गांव निवासी अजय पाठक का नाम भी शामिल है। इनके अलावा बबुरी थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर पास्को कानून के तहत गठित चंदौली की विशेष अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। 

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

बनारस: प्लंबर हत्याकांड में लाठी और बंदूक के बल पर प्रशासन ने 28 घंटे बाद कराया शव का अंतिम संस्कार

मृतक कन्हैया लाल प्रजापति के परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रशासन ने हरिश्चंद्र घाट पर  कराया शव का दाह संस्कार। परिजन और ग्रामीण बुधवार को घर के सामने सड़क पर शव को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के निलंबन की कर रहे थे मांग। 

reported by SHIV DAS

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे के चंद घंटों पहले जिला प्रशासन ने उनके संसदीय क्षेत्र के कराकतपुर गांव में अपना तानाशाही रवैया दिखाया। उसने बुधवार को लोहता थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह की गोली के शिकार प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति के शव का अंतिम संस्कार पुलिस की लाठी और बंदूक के बल पर परिजनों की मर्जी के खिलाफ कराया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद भागीदारी पार्टी (पी) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेश चंद्र प्रजापति और चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार राम गोविंद प्रजापति समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों संग ग्रामीण बुधवार को घर के सामने सड़क पर शव को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के निलंबन की मांग कर रहे थे। इस वजह से घटना के 28 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था। गत मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे घटी घटना के करीब चार घंटे बाद बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद भी ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई थी और ना ही परिजनों को बतौर सहायता एक भी रुपया मिला था।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बनारस में योगी आदित्यनाथ को हिस्ट्री शीटर की 'सलामी', दिनदहाड़े प्लम्बर की गोली मारकर हत्या

मुख्यमंत्री के आने से करीब चार घंटे पहले हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह ने घटना को दिया अंजाम। लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव की घटना। हत्या, हत्या का प्रयास और साजिश के तहत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर। मामले में हल्का प्रभारी निलंबित। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह ने आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे डाली। बनारस में मुख्यमंत्री के पहुंचने से करीब चार घंटे पहले उसने लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में दिनदहाड़े तैंतीस वर्षीय प्लम्बर कन्हैयालाल प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों संग वाराणसी-भदोही राज्यमार्ग जाम कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।