Ph.D. Degree लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ph.D. Degree लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिलेगी संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।