Advocate Nutan Thakur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Advocate Nutan Thakur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 जून 2021

चंदौली निवासी किशोरी की सोनभद्र में संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने गृह विभाग के एसीएस समेत पुलिस अधिकारियों से की लिखित शिकायत।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली/सोनभद्र/वाराणसी। चंदौली निवासी किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तथ्यों के आधार पर प्रशानिक और विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इसकी एक-एक प्रतियां गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के आयुक्त, वाराणसी और मिर्जापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, चंदौली के जिलाधिकारी समेत सोनभद्र और चंदौली के पुलिस अधीक्षकों को भी भेजी है।