Ghorawal MLA Anil Maurya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ghorawal MLA Anil Maurya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 जुलाई 2017

काजू की बर्फी और कैमरे का टच, यही भाजपा सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच

रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे तक सिमटा भाजपा विधायक अनिल मौर्य का सर्व शिक्षा अभियान। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने भी की खानापूर्ति। स्कूलों में बच्चों के पंजीकरण के लिए ग्रामीणों से नहीं हुई संवाद की पहल।  
by शिव दास प्रजापति
रकारी विद्यालय की छत, सरस्वती प्रतिमा पर मालार्पण, दीप प्रज्वलन, छात्रों का तिलक, काजू की बर्फी, हलवे का भोग, छोटा-सा भाषण और कैमरों का टच। ऐसा ही है भाजपा की योगी सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच। जी हां! यह कोई काल्पनिक स्क्रिप्ट नहीं है। यह रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत के नीचे बेसिक शिक्षा विभाग और सूबे की सत्ताधारी भाजपा द्वारा गत 4 जुलाई को संयुक्त रूप से चलाया गया "स्कूल चलो अभियान" का नजारा है।