PUVVNL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
PUVVNL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 जून 2021

खबर का असरः वनांचल एक्सप्रेस पर खबर प्रकाशित होने के बाद दुरुस्त हुआ किसान के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका विद्युत पोल

ग्राम प्रधान ने गड्ढा खोदने वाले मजदूरों की किया भुगतान। ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगाने में लाइनमैन का किया सहयोग। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। वनांचल एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी किसान राम हरक के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका और विद्युत आपूर्ति कर रहा विद्युत पोल आज दुरुस्त हो गया। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने की कवायद www.vananchalexpress.com पर गत 19 जून को 'सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही शुरू हो गई थी।

शनिवार, 19 जून 2021

सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बहुअरा निवासी किसान राम हरक
विद्युत उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर कराना पड़ रहा विद्युत विभाग का काम, अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं से कर रहे अवैध वसूली।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (विद्युत विभाग) के अधीन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी सोनभद्र में किसानों, राहगीरों और विद्युत उपभोक्ताओं की ज़िंदगी से खेल रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं और पीड़ितों की बार-बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्रीय सांसद का लिखित आदेश भी मानने से इन्कार कर दे रहे हैं। मजबूरन उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर विद्युत विभाग का काम कराना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार बिजली बिल और सुविधा शुल्क के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही जमीनी हकीकतों को रू-ब-रू कराती वरिष्ठ पत्रकार  SHIV DAS की यह रिपोर्ट: