Defense Minister Raj Nath Singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Defense Minister Raj Nath Singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

EXCLUSIVE: रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, किशोरी से गैंग रेप और हत्या का आरोप

घेरे में शिवेंद्र प्रताप सिंह
पास्को कानून के तहत गठित विशेष न्यायालय के आदेश पर बबुरी थाना पुलिस ने गत बुधवार को दर्ज किया एफआईआर। चकिया विकास खंड के पूर्व प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाठक और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-120बी (साजिश), 176डी (सामुहिक दुष्कर्म) और 302 (हत्या) समेत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा-3 और 4 के तहत आरोप। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी और चकिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बबुरी थाना में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (एफआईआर) दर्ज हुई है। गत बुधवार को दर्ज एफआईआर में शिवेंद्र प्रताप सिंह के करीबी और अकोढ़वा गांव निवासी अजय पाठक का नाम भी शामिल है। इनके अलावा बबुरी थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर पास्को कानून के तहत गठित चंदौली की विशेष अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। 

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।"