गुरुवार, 1 जून 2017

भाजपा नेता के स्कूल की होगी जांच, डीआईओएस ने गठित की कमेटी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जांच आख्या लेकिन निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी भाजपा नेता द्वारा जाली दस्तावेजों के आधार पर हाई स्कूल की मान्यता हासिल करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने भूमि से जुड़े विवाद की जांच रॉबर्ट्सगंज तहसील के उप-जिलाधिकारी को सौंप दी है। वहीं, स्कूल की मान्यता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, दुद्धी के प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी की संयुक्त जांच टीम गठित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संयुक्त जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार, 30 मई 2017

भाजपा नेता ने जाली दस्तावेजों पर ली हाईस्कूल की मान्यता, लीपा-पोती में जुटे अधिकारी

विद्यालय का संचालन करने वाली संस्था के नाम शासन द्वारा निर्धारित भूमि अथवा भवन नहीं पर भी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने दी मान्यता। शिकायत के दो साल बाद भी अधिकारियों ने विद्यालय की नहीं की जांच। जिला विद्यालय निरीक्षक के पास एक साल से लंबित है जांच आख्या।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुण्डाराज के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा सरकार खुद के भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। जिले के एक भाजपा नेता ने जाली दस्तावेजों के सहारे माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से हाईस्कूल स्तर के विद्यालय संचालन की मान्यता हासिल कर ली लेकिन राज्य सरकार के नुमाइंदे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जरूरत महसूस नहीं की। शिकायतकर्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी एवं सरकार के नुमाइंदों ने मामले की बिन्दुवार जांच कराने की हिम्मत नहीं दिखाई। महकमे के दस्तावेजों पर गौर करें तो मामले की जांच पिछले एक साल से जिला विद्यालय निरीक्षक के पास लंबित है।