मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

कुम्हारों की हत्या के खिलाफ पीएस4 ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का किया विरोध, मनाया काला दिवस

प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने भाजपा और उसकी सरकारों पर कुम्हारों की उपेक्षा का लगाया आरोप। कहा-भाजपा की योगी सरकार के दौरान 50 से ज्यादा कुम्हारों की चुकी है हत्या। जाति आधार पर हत्या के पीड़ितों को आर्थिक सहायकता और नौकरी दे रही भाजपा सरकार। कुम्हारों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीएस4 और कुम्हार समुदाय आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का करेगा बहिष्कार।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने सोमवार को मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का विरोध किया और 'काला दिवस' मनाया। समिति के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करीब दो दर्जन गांवों में कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर सामुहिक रूप से 'काला दिवस' मनाया। इसके अलावा कुम्हार समुदाय के लोगों ने चंदौली, मिर्जापुर और गाजीपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के विरोध में विभिन्न जगहों पर 'काला दिवस' मनाया। पीएस4 प्रमुख ने भाजपा और उसकी सरकारों को चेतावनी दी कि अगर कुम्हारों की हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने प्रदेश में मारे गए कुम्हारों के परिजनों को ब्राह्मण और बनिया समुदाय के पीड़ितों की तरह 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को 'ओएसडी' पद की नौकरी देने की मांग भी की।