Election Commission of India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Election Commission of India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 जनवरी 2017

सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा सीट को छोड़कर बसपा ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के दौरान बसपा उम्मीदवार बीना सिंह
घोरावल से बीना सिंह, रॉबर्ट्सगंज से सुनील सिंह यादव, मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल और सैयदराजा से श्यामनारायण सिंह उर्फ विनित सिंह को मिला टिकट। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। दुद्धी और ओबरा सीट पर उम्मीदवारों का फैसला सामान्य अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के आरक्षण को लेकर फंस गया है। बसपा की प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है।

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने की पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम में विधानसभा चुनावों की घोषणा। तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में सिर्फ एक चरण 16 मई को पड़ेंगे वोट। पश्चिम बंगाल में 4 अप्रैल को पड़ेंगे पहले चरण के वोट। 5 मई को सातवें चरण के मत पड़ेंगे। 19 मई को सभी राज्यों की मतगणना होगी। असम में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को वोटिंग होगी।

वनांचल न्यूज नेटवर्क


नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से 5 मई के बीच सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मत चार अप्रैल को पड़ेगा। वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव केवल एक दिन 16 मई को होगा। केरल की सभी 140 विधानसभा सीटों पर भी 16 मई को ही वोट पड़ेगा। उक्त पांच राज्यों की मतगणना 19 मई को होगी। भारत निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के साथ निर्वाचन वाले सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है। असम में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि पश्चिम बंगाल में सात चरणों 4, 11 17, 21, 25, 30 और 5 मई को वोटिंग होगी। केरल और तमिलनाडु में सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी।

केरल की 148, तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294, पुडुचेरी में 30 और असम में 126 विधानसभा सीटों में चुनाव होने हैं। सभी राज्यों के करीब 17 करोड़ वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी की कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनावों के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि विकलांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर रैंप बनाए जाएंगे। सभी पोलिंग बूथों में मॉडल सुविधाएं होंगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में नोटा का चिन्ह दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों के नाम के आगे उनकी फोटो भी रहेगी। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा।

चुनावों के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर जैदी ने कहा कि सभी राज्यों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। हर जिले में पांच केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे। असम और पश्चिम बंगाल के पोलिंग स्टेशनों में केंद्रीय बल सुरक्षा में तैनात होंगे। इसके साथ ही चुनावों के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए लंबे समय से तैनात अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें -


रविवार, 9 अगस्त 2015

भारत में 1866 राजनीतिक दल

नई दिल्ली (भाषा)। चुनाव आयोग के समक्ष राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराने के लिए काफी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। मार्च 2014 से इस वर्ष जुलाई के बीच 239 नये संगठनों ने पंजीकरण कराया है। इससे देश में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या बढ़कर 1866 हो गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 24 जुलाई को देश में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या 1866 दर्ज की गई जिसमें 56 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय दल थे जबकि शेष ‘गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल थे। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के समय चुनाव आयोग की ओर से एकत्र आंकड़ों के मुताबिक, 464 राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार खड़े किये थे। चुनाव आयोग द्वारा एकत्र आंकड़ों को संसद में उपयोग के लिए विधि मंत्रालय के साथ साझा किया गया था। मंत्रालय का विधायी विभाग आयोग की प्रशासनिक इकाई है।

चुनाव आयोग के अनुसार 10 मार्च 2014 तक देश में ऐसे राजनीतिक दलों की संख्या 1593 थी। 11 मार्च से 21 मार्च के बीच 24 और दल पंजीकृत हुए और 26 मार्च तक 10 और दल पंजीकतृ हुए। इस दौरान ही पांच मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी।