Gramoday Shikshan Sansthan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Gramoday Shikshan Sansthan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 27 जून 2017

सोनभद्र में शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हुई भाजपा सरकार

रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा में बिना मान्यता नर्सरी और
इंटमीडिएट की कक्षाओं के संचालन का लगा बैनर।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घूसखोरी के बल पर हो रहा फर्जीवाड़ा। वर्षों से जमे बाबुओं और अधिकारियों ने मानकों की अनदेखी कर सैकड़ों विद्यालयों को दिलाई मान्यता। शिकायत के वर्षों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई। जिले में संचालित हो रहे हजारों फर्जी स्कूल।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन के गठजोड़ के आगे सूबे की भाजपा सरकार नतमस्तक हो गई है। जिले में शिक्षा माफिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से फर्जी स्कूलों का संचालन कर रहे हैं तो संबंधित विभागों के अधिकारी उनके पक्ष में दलीलें पेश कर रहे हैं। शिकायत के वर्षों बाद भी वे फर्जी ढंग से संचालित स्कूलों और उसके प्रबंध-तंत्र पर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे।

गुरुवार, 1 जून 2017

भाजपा नेता के स्कूल की होगी जांच, डीआईओएस ने गठित की कमेटी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जांच आख्या लेकिन निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी भाजपा नेता द्वारा जाली दस्तावेजों के आधार पर हाई स्कूल की मान्यता हासिल करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने भूमि से जुड़े विवाद की जांच रॉबर्ट्सगंज तहसील के उप-जिलाधिकारी को सौंप दी है। वहीं, स्कूल की मान्यता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, दुद्धी के प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी की संयुक्त जांच टीम गठित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संयुक्त जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।