शनिवार, 8 जुलाई 2017

काजू की बर्फी और कैमरे का टच, यही भाजपा सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच

रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे तक सिमटा भाजपा विधायक अनिल मौर्य का सर्व शिक्षा अभियान। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने भी की खानापूर्ति। स्कूलों में बच्चों के पंजीकरण के लिए ग्रामीणों से नहीं हुई संवाद की पहल।  
by शिव दास प्रजापति
रकारी विद्यालय की छत, सरस्वती प्रतिमा पर मालार्पण, दीप प्रज्वलन, छात्रों का तिलक, काजू की बर्फी, हलवे का भोग, छोटा-सा भाषण और कैमरों का टच। ऐसा ही है भाजपा की योगी सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच। जी हां! यह कोई काल्पनिक स्क्रिप्ट नहीं है। यह रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत के नीचे बेसिक शिक्षा विभाग और सूबे की सत्ताधारी भाजपा द्वारा गत 4 जुलाई को संयुक्त रूप से चलाया गया "स्कूल चलो अभियान" का नजारा है।

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

सोनभद्र में खुलेंगी ESIC की सात डिस्पेंसरीज

निगम जिला प्रशासन को अनपरा, रेनूसागर, शक्तिनगर, बीजपुर, ओबरा, डाला और चुर्क में भूमि आबंटित करने के लिए लिख चुका है पत्र।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
अनपरा (सोनभद्र)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अपने यहां बीमित कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिले में सात स्वास्थ्य केंद्र (डिस्पेंसरी) खोलेगा। निगम के राज्य निदेशक के दावों पर विश्वास करें तो इन डिस्पेंसरियों को खोलने का निर्णय हो चुका है। बस उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से भूमि आबंटित होने की देर है।

UP में फिर हुआ 25 IAS अधिकारियों का तबादला, कुमार कमलेश बने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव

सुधीर कुमार दीक्षित का स्थानांतरण निरस्त। आयुष विभाग के सचिव बने रहेंगे। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार उसने 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव कुमार कमलेश को स्थानांतरित करते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग में उसी पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उन्हें होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव पद पर यथावत बनाए रखा गया है....

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

विधायक अनिल मौर्या ने सर्व शिक्षा अभियान में की शिरकत, ड्रेस और किताब पाकर चहके छात्र

रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बहुअरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम ।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र।  रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज बेसिक शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने शिरकत की और छात्रों को ड्रेस व किताबें बांटी।

रविवार, 2 जुलाई 2017

खबर का असरः हटाये गए प्रभुराम चौहान, राज शेखर सिंह बने सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक

प्रभु राम चौहान
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाईस्कूल की मान्यता हासिल करने वाले विद्यालयों की जांच में हीलाहवाली पर केंद्रित वनांचल एक्सप्रेस की रिपोर्टों पर शासन ने गिराई गाज। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभुराम चौहान प्रतिक्षारत।  
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
इलाहाबाद। सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता पर केंद्रित वनांचल एक्सप्रेस की रिपोर्टों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शासन ने प्रभुराम चौहान को सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक पद से हटाकर प्रतिक्षारत कर दिया है और उनकी जगह राज शेखर सिंह को सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर नई तैनाती दी है। राज शेखर सिंह अभी इलाहाबाद स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात हैं।