FIR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
FIR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

DILIP PRAJAPATI MISSING CASE: पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर FIR दर्ज, PS4 ने पुलिस की भूमिका पर उठाया सवाल

वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने दर्ज की FIR। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने गत 25 जून को अपर पुलिस महानिदेशक से की थी लिखित शिकायत। वाराणसी में बुधवार को प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने की पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/सोनभद्र। चंदौली के निदिलपुर गांव निवासी दिलीप प्रजापति के लापता होने के मामले में सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने आखिरकार पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पिछले दिनों अपर पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत कर निदिलपुर गांव के पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर काम कराने के बहाने घोरावल ले जाने, उनके पति को लापता करने और उनके देवर फंसाने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने वाराणसी में पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता की और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

कांग्रेस के पूर्व MLC राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व MLA ललितेश पति त्रिपाठी समेत 42 लोगों पर FIR

राजेश पति त्रिपाठी एवं ललितेश पति त्रिपाठी
मिर्जापुर के मड़िहान थाना में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर। गोपालपुर स्थित करीब 9000 बीघा की भूमि के प्रबंधन के लिए बनी सोसायटी के मामले में दर्ज हुई एफआईआर।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित करीब 9000 बीघा भूमि के प्रबंधन के लिए बनी गोपालपुर कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के मामले में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी समेत कुल 42 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की। इनमें पांच महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। राजेश पति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते हैं। वही ललितेश पति त्रिपाठी आरोपी राजेश पति त्रिपाठी के बेटे और कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं।

गुरुवार, 17 जून 2021

चंदौली में पत्रकार को धमकी देने के मामले में दर्ज हुई FIR, जानें कौन-सी लगी हैं धाराएं

जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार सद्दाम खान की तहरीर पर इलिया थाना में कल देर रात दर्ज हुई FIR

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन और परिवहन करने की खबर प्रकाशित होने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता सद्दाम खान को मिली धमकी के मामले में कल देर रात (प्रथम सूचना रपट) एफआईआर दर्ज हो गई। 

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में 37 नेताओं पर नामजद FIR, 1 फरवरी का संसद मार्च स्थगित

दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज की है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शन पाल, राजिंदर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उग्राहां आदि का नाम शामिल। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई मारपीट और हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है जिसमें 37 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शन पाल, राजिंदर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उग्राहां, योगेद्र यादव, मेधा पाटेकर आदि के नाम भी हैं। पुलिस ने मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने लाल किले के एक पोल पर धार्मिक झंडा फहराने वाले और भाजपा सांसद सन्नी देयोल के करीबी दीप सिद्धू का नाम काफी जद्दोजहद के बाद एफआईआर में शामिल कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसान नेताओं ने बुधवार की प्रेस कांफ्रेस में दीप सिद्धू की कार्रवाई को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की साजिश करार दिया। साथ ही किसान संगठनों ने आगामी 1 फरवरी को दिल्ली में होने वाले संसद मार्च के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ दीप सिद्धू की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे लेकर कई प्रकार के सवाल खड़ा हो रहे हैं। 

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

Facebook की अधिकारी आंखी दास समेत तीन पर FIR, सोनभद्र निवासी पत्रकार आवेश तिवारी ने की थी शिकायत

आवेश तिवारी और आंखी दास
फेसबुक कंपनी में पब्लिक पॉलिसी की निदेशक (भारत, दक्षिण एशिया और मध्‍य एशिया) आंखी दास ने गत 16 अगस्‍त की रात दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत कर हिमांशु देशमुख, आवेश तिवारी, अनामिका सिंह, ट्राविस बिकल, @justanalysis1 नाम के ट्विटर हैडिल और अन्‍य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी...

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

रिष्‍ठ पत्रकार और स्‍वराज एक्‍सप्रेस चैनल के छत्‍तीसगढ़ राज्‍य प्रमुख आवेश तिवारी ने फेसबुक की नीति निदेशक (भारत, दक्षिण एशिया और मध्‍य एशिया) आंखी दास के खिलाफ रायपुर के कबीर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करवायी है। एफआइआर में आंखी दास के अलावा दो अन्‍य व्‍यक्तियों विवेक सिन्‍हा और राम साहू को भी नामजद किया गया है।

शुक्रवार, 22 मई 2020

मीडिया का ब्राह्मणवादः संदीप सिंह पर FIR दर्ज नहीं!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह

(राजीव सिंह जादौन अपनी इस टिप्पणी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर दर्ज प्रथम सूचना रपट (एफआईआर) की मीडिया कवरेज को लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हैं। खबरों में संदीप सिंह के नाम का जिक्र नहीं होने पर वे इसे मीडिया का ब्राह्मणवाद कहते हैं। मीडिया इंडस्ट्री पर हुए विभिन्न शोधों में जाति आधारित भेदभाव के प्रमाण भी सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद लेखक इस भेदभाव को मीडिया का ब्राह्मणवाद कहते हैं। इस टिप्पणी को आप खुद पढ़ें और तय करें कि यह मीडिया का ब्राह्मणवाद या जातिवाद या और कुछ? पढ़ने के बाद अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें और संभव हो तो विस्तृत में लिखें। वनांचल एक्सप्रेस ऐसे मुद्दे पर एक गंभीर विमर्श चाहता है। गंभीर और तथ्यात्मक लेखों को वनांचल एक्सप्रेस यहां प्रकाशित करेगा।- संपादक)

"मैंने जितने भी न्यूज चैनल देखे, उसमें एक भी ऐसा नहीं था, जहां यह लिखा या दिखाया गया कि 'संदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज'। हर जगह यही लिखा मिला "प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर एफआईआर दर्ज"

शनिवार, 5 मई 2018

BHU: पिज्जा-कोल्डड्रिंक के बयान से भड़की छात्राओं ने दिया धरना, चीफ प्रॉक्टर का मांगा इस्तीफा

छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर को वापस लेने के साथ मीडिया में माफी मांगने की मांग की। महिला महाविद्यालय के गेट के सामने एक घंटे तक दिया धरना, फिर निकाला प्रतिरोध मार्च।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह के 'पिज्जा और कोल्डड्रिंक' केे बयान और उसके बाद छात्र-छात्राओं पर हुए एफआईआर (प्रथम सूचना रपट) ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। शनिवार की शाम सैकड़ों छात्राएं रोयाना सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महिला महाविद्यालय गेट के सामने धरने पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। छात्राओं ने एक सुर में चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर को वापस लेने के साथ मीडिया में अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग करने लगीं। थोड़ी देर में ही दर्जनों छात्रों का एक समूह उनके समर्थन में धरना में शामिल हो गया और सभी ने करीब एक घंटे तक वहां धरना-प्रदर्शन किया। फिर उन्होंने एक प्रतिरोध मार्च निकाला जो महिला महाविद्यालय गेट से निकलकर लंका स्थित सिंह द्वार तक गया।

बुधवार, 19 जुलाई 2017

EXCLUSIVE: वाराणसी में पुलिस ने दलित शिक्षिका को ‘जूता-चप्पलों की माला पहनाई और नंगा घुमाया’

लंका थाना पुलिस ने पीड़ता की तहरीर में उल्लेखित आरोपों को दरकिनार कर मनमुताबिक धारा में दर्ज किया एफआईआर।
Reported by राजीव कुमार मौर्य, विधि संवाददाता
वाराणसी। अवैध वसूली, उत्पीड़न और मानवाधिकार हनन के गैर-कानूनी कारनामों में बदनाम उत्तर प्रदेश पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। लंका थाना पुलिस ने अपने यहां दर्ज एफ.आई.आर. में दलित उत्पीड़न की शिकार महिला शिक्षिका को ना केवल जूता-चप्पलों की माला पहनाई, बल्कि उसे नंगा तक घुमा दिया जबकि पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहीं भी इन शब्दों का जिक्र नहीं किया है।