शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की पात्रता में एससी, एसटी और ओबीसी की रियायत खत्म, सड़कों पर उतरे शोधार्थी

वाराणसी में शोधार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की पात्रता में एससी, एसटी और ओबीसी को मिल रही रियायत खत्म कर दी है। इन वर्गों के अभ्यर्थियों को भी अब सामान्य वर्ग के बराबर अंक हासिल (60 प्रतिशत) करने पर ही इस फेलोशिप का लाभ मिलेगा। आयोग ने पात्र अभ्यर्थियों से आगामी 16 जनवरी – 14 फरवरी के बीच आयोजित बैठक में दावा प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। वहीं यूजीसी के इस फैसले के खिलाफ आरक्षित वर्ग के शोधार्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही वे मामले में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

रविवार, 8 जनवरी 2017

सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा सीट को छोड़कर बसपा ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के दौरान बसपा उम्मीदवार बीना सिंह
घोरावल से बीना सिंह, रॉबर्ट्सगंज से सुनील सिंह यादव, मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल और सैयदराजा से श्यामनारायण सिंह उर्फ विनित सिंह को मिला टिकट। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। दुद्धी और ओबरा सीट पर उम्मीदवारों का फैसला सामान्य अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के आरक्षण को लेकर फंस गया है। बसपा की प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है।