Water Crisis लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Water Crisis लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 जून 2018

सोनभद्र के तिनताली गांव में 90 प्रतिशत हैंडपंपों ने छोड़ा पानी, ग्रामीण घर छोड़ ले रहे दूसरों की शरण

ग्राम पंचायत तिनताली ने शासन के निर्देशों को दरकिनार कर अभी तक नहीं चलाया पानी का टैंकर, ग्रामीणों में आक्रोश, धरना-प्रदर्शन कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग कर सकते हैं जाम।
ग्रामीणों का आरोप-पड़ोसी गांव बहुअरा में गैरकानूनी ढंग से संचालित आरओ प्लांट से इलाके के हैंडपंपों पर पड़ रहा ज्यादा असर।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के तिनताली और बहुअरा  ग्राम पंचायतों में 90 प्रतिशत हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है। इससे परेशान ग्रामीण पानी और उससे जुड़े कामों के लिए दूसरों की शरण लेने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों की बातों पर विश्वास करें तो ग्राम पंचायत बहुअरा में टैंकरों से पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन वे सबको पानी मुहैया कराने में नाकाफी हैं। वहीं ग्राम पंचायत तिनताली में 90 फीसदी हैंडपंपों के पानी छोड़ने के बाद भी अभी तक पीने के पानी के टैंकरों का संचालन नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश यादव के खिलाफ भारी आक्रोश है और वे वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।