Right to Education Act-2009 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Right to Education Act-2009 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 मई 2022

बनारस में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ी धज्जियां, BSA राकेश सिंह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया निजी विद्यालयों की गैर-कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ रही धज्जियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भाजपा की योगी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शिक्षा माफियाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की उदासीनता या यूं कहें कि बेसिक शिक्षा विभाग से मिल रहे संरक्षण में निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बने प्रावधानों के अनुपालन में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की।