शनिवार, 19 जून 2021

सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बहुअरा निवासी किसान राम हरक
विद्युत उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर कराना पड़ रहा विद्युत विभाग का काम, अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं से कर रहे अवैध वसूली।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (विद्युत विभाग) के अधीन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी सोनभद्र में किसानों, राहगीरों और विद्युत उपभोक्ताओं की ज़िंदगी से खेल रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं और पीड़ितों की बार-बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्रीय सांसद का लिखित आदेश भी मानने से इन्कार कर दे रहे हैं। मजबूरन उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर विद्युत विभाग का काम कराना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार बिजली बिल और सुविधा शुल्क के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही जमीनी हकीकतों को रू-ब-रू कराती वरिष्ठ पत्रकार  SHIV DAS की यह रिपोर्ट:

शुक्रवार, 18 जून 2021

पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार

खेखड़ा गांव निवासी मजदूर अनिल कुमार की बृहस्पतिवार को हो गई थी मौत। मृतक के परिवार को दो महीने से नहीं मिला है राशन। नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार ने अपने पास रखा है पुराना राशन कार्ड। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में पैसे के अभाव में एक मजदूर का शव रास्ते में घंटों पड़ा रहा लेकिन सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मजदूर के शव का दाह संस्कार किया जिसमें मुसलमानों ने भी आगे बढ़कर सहयोग किया।

गुरुवार, 17 जून 2021

चंदौली में पत्रकार को धमकी देने के मामले में दर्ज हुई FIR, जानें कौन-सी लगी हैं धाराएं

जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार सद्दाम खान की तहरीर पर इलिया थाना में कल देर रात दर्ज हुई FIR

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन और परिवहन करने की खबर प्रकाशित होने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता सद्दाम खान को मिली धमकी के मामले में कल देर रात (प्रथम सूचना रपट) एफआईआर दर्ज हो गई। 

बुधवार, 16 जून 2021

चंदौली निवासी किशोरी की सोनभद्र में संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने गृह विभाग के एसीएस समेत पुलिस अधिकारियों से की लिखित शिकायत।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली/सोनभद्र/वाराणसी। चंदौली निवासी किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तथ्यों के आधार पर प्रशानिक और विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इसकी एक-एक प्रतियां गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के आयुक्त, वाराणसी और मिर्जापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, चंदौली के जिलाधिकारी समेत सोनभद्र और चंदौली के पुलिस अधीक्षकों को भी भेजी है। 

अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को मिली धमकी

हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के चंदौली ब्यूरो से सम्बद्ध इलिया क्षेत्र के संवाददाता सद्दाम खान ने दी थाने में तहरीर।

वनांचल एक्सप्रेस नेटवर्क

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो रहे अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता को कथित रूप से अवैध खनन की खबर छापने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है। संवाददाता ने इलिया थाना प्रभारी को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।

पत्रकार की संदिग्ध मौत का PCI और EGI ने लिया संज्ञान, यूनियनें रोष में, विपक्ष सक्रिय, CBI जांच की मांग

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एबीपी गंगा चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्‍तव की संदिग्‍ध मौत का मामला बड़ा बनता जा रहा है। इस प्रकरण में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने संज्ञान लेते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और जिले के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में एक दिन पहले एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया ने भी बयान जारी कर के पुलिस की जांच में निकले निष्‍कर्ष पर सवाल उठाये थे।

सोनभद्र में CMS ने डिस्चार्ज पेपर पर जारी किया किशोरी का डेथ सर्टिफिकेट, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़वा गांव निवासी किशोरी डॉली मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में सोनभद्र में हुई थी मौत। 

राजीव कुमार मौर्य

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी के गायब होने और सोनभद्र मुख्यालय स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएस) ने जहर से किशोरी की मौत होने की आशंका जाहिर करते हुए बिना पोस्टमार्टम के डिस्चार्ज पेपर पर ही उसका डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन और जिला संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन सवालों के घेरे में है। 

सोमवार, 14 जून 2021

जातिगत उत्पीड़न को लेकर भाजपा पर फूटा बुद्धिजीवियों का गुस्सा, विपक्ष को भी ठहराया जिम्मेदार

परिचर्चा को संबोधित करते प्रो. जीएस मौर्य
बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश में जाति के आधार पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यों के उत्पीड़न के लिए आरएसएस और भाजपा को बताया जिम्मेदार। विपक्ष की वर्तमान राजनीति के लिए जताई चिंता।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे में सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सत्ता विरोधी लहर को शांत करने के लिए अपने सहयोगियों समेत छोटे-छोटे दलों को साधने में जुटी है तो उसकी नीतियों से नाराज बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता लोगों को गोलबंद करने में जुट गए हैं। इसे लेकर लोगों के बीच मंथन भी हो रहा है। ऐसा ही मंथन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अखरी चौराहा इलाके स्थित एक निजी भवन में हुआ जिसमें वाराणसी में सक्रिय बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बौद्धिक मंच और प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) की ओर से आयोजित 'जातिगत उत्पीड़न और विपक्ष की राजनीति' विषयक परिचर्चा में वक्ताओँ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की हिन्दुत्व संस्कृति, वर्णव्यवस्था और नीतियों पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की मनुवादी नीतियों के लिए विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।