बुधवार, 24 दिसंबर 2025

BHU: आरक्षित वर्ग के शोधार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना, जाति आधार पर सम्बद्ध महाविद्यालयों में भेजे जाने का आरोप

शोधार्थियों ने शैक्षिक सत्र (2024-25) के दौरान मुख्य परिसर स्थित इतिहास विभाग में शोध के लिए जमा किया था शुल्क। सम्बद्ध महाविद्यालयों में भेजे जाने के खिलाफ कर रहे विरोध। संवैधानिक आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन का लगा रहे आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इतिहास विभाग के 13 शोधार्थियों ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उनका यह धरना अगले दिन भी जारी रहा। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परिसर स्थित इतिहास विभाग में प्रवेश हेतु उनसे फीस जमा कराया लेकिन आठ महीना बीत जाने के बाद उन्हें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जाति आधार पर उनका प्रवेश सम्बद्ध महाविद्यालयों में किया है जो भारतीय संविधान में प्रदत्त समानता के अधिकार का उल्लंघन है। धरनारत शोधार्थियों ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है।