बुधवार, 17 दिसंबर 2025

पत्रकार शिव दास को संप्रेषण पत्रकारिता में मिली डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) उपाधि प्रदान की गई। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।

तीनताली गांव निवासी एक शिल्पकार परिवार में जन्मे डॉ. शिव दास ने विपरीत परिस्थियों में डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफर तय किया है। 46 वर्षीय डॉ. शिव दास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बहुअरा स्थित प्राथमिक विद्यालय से हासिल की। इसके बाद उन्होंने छठवीं से 10वीं तक की शिक्षा मधुपुर स्थित श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर मीडिया कॉलेज से ग्रहण की। मिर्जापुर के अहरौरा स्थित जयहिंद इंटर कॉलेज से उन्होंने विज्ञान विषय में इंटर मीडिएट की पढ़ाई पूरी की। आगे की पढ़ाई केलिए उन्हें मिर्जापुर का रुख करना पड़ा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रतिष्ठित केबीपीजी कॉलेज से उन्होंने जीव विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि की। इस दौरान उन्हें ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। 

लंबे संघर्षों के बाद डॉ. शिव दास ने भोपाल स्थित देश के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय' से 'संप्रेषण पत्रकारिता' में परास्नाक की उपाधि हासिल की और मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा।  

शोध निर्देशिका डॉ. शोभना नेरलीकर के साथ डॉ. शिव दास

उन्होंने अमर उजाला, दैनिक जागरण, साप्ताहिक 'चौथी दुनिया', टोटल टीवी, साधना न्यूज़, दैनिक भास्कर, मीडिया विजिल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर श्रमजीवी पत्रकार कार्य किया। उन्होंने सोनभद्र से साप्ताहिक समाचार-पत्र 'वनांचल एक्सप्रेस' का संपादन भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जन संचार एवं पत्रकारिता विषय में उत्तीर्ण की है। वर्ष 2017 में उनका चयन देश के प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग में शोध के लिए हो गया। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर के निर्देशन में 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी'/ 'Media Agenda-Setting on Reservation Issues in India (2005-2024): A Sociological Study' विषय पर अपना शोध पूरा किया है।  

पत्रकार शिव दास को संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "अपने जीवन को अपनी कठिन परिश्रम से मंज़िल तक पहुंचाना, बहुत अच्छी बात है, खासकर तब जब उनके पास जन्मजात वरीयता न उपल्ब्ध रही हो, और साधारण परिवार में जन्मे हों। 'शिवदास जी' को 'डॉ. शिवदास' बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं!" 

उपाधि मिलने पर बीएचयू के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर के साथ डॉ. शिव दास



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment