By-cot Rakshabandhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
By-cot Rakshabandhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

मैनपुरी हत्याकांडः रक्षाबंधन पर कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कल मनाएंगे 'काला दिवस'

खरपरी गांव के माधोनगर मोहल्ले में तीन बेटियों संग पांच लोगों को जिंदा फूंक दिए जाने पर सत्ताधारी योगी सरकार एवं विपक्ष की भूमिका पर कुम्हारों ने उठाया सवाल। पीड़ित परिवार के लिए मांगा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं सेकंड क्लास की नौकरी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

मैनपुरी के खरपरी गांव स्थित माधोनगर मोहल्ले में गत 17-18 जून की रात कुम्हार परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा फूंक दिए जाने के मामले में कुम्हारों का विरोध धमने का नाम नहीं ले रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर कुम्हार समुदाय के लोगों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं का विरोध किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा सरकार समेत विपक्षी पार्टियों पर कुम्हार समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कुम्हारों ने मैनपुरी हत्याकांड के आरोपी ठाकुर समुदाय के संजय टायसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार के जिंदा बचे सदस्यों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सेकंड क्लास की सरकारी नौकरी की मांग भी की।