बुधवार, 3 जनवरी 2018

भारत की पहली महिला शिक्षिका की जयंती पर वंचितों की शिक्षा और संघर्ष पर हुई चर्चा

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। अनुसूचित जाति / जनजाति छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति एवं हास्टल संघर्ष समिति ने आज संयुक्त रूप से सिवाला स्थित जगजीवनराम हास्टल में भारत की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई  फूले की 187वीं जयंती मनाई। इस मौके पर “ महिला सशक्तिकरण के योगदान में माता सावित्री बाई  फूले का योगदान “ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

भीमा-कोरेगांव में अंबेडकरवादियों पर हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बहुजन छात्रों ने निकाला स्वाभिमान मार्च

वाराणसी। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में गत एक जनवरी को शौर्य दिवस मनाने जा रहे अंबेडकरवादियों पर हुये हमले के विरोध में बहुजन छात्रों ने आज लंका स्थित सिंह द्वार से प्रधानमंत्री कार्यालय तक स्वाभिमान मार्च निकाला। साथ ही उन्होंने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में अंबेडकरवादियों पर हमले के विरोध में बहुजनों ने ब्राह्मणवादियों और भगवाधारी गुंडों के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें


मंगलवार, 2 जनवरी 2018

कोरेगांव में शौर्य दिवस मनाने पहुंचे अंबेडकरवादियों पर ब्राह्मणवादियों ने किया हमला, एक की मौत

कोरेगांव। पांच सौ महार सैनिकों द्वारा 28 हजार पेशवाओं को धूल चटाकर भारत में पेशवाई का खात्मा कर देने वाले भीमा कोरेगांव के युद्ध का जश्न मनाने पहुंचे लोगों पर हमले की खबर है. महाराष्ट्र के पुणे से 30किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव में हर साल एक जनवरी को दलित समुदाय के लोग शौर्य दिवस मनाने पहुंचते हैं. इस साल शौर्य दिवस के 200 साल पूरा होने के कारण देश भऱ से भारी संख्या में अम्बेडकरवादी पहुंचे थे. इस दौरान अचानक दोपहर को हिन्दुवादी संगठनों ने भीड़ पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

टीवी ने पाकिस्तान और तीन तलाक पर उलझाया तो स्टेट बैंक ने वसूला ग़रीबी पर 1771 करोड़ का ज़ुर्माना

पंजाब नेशनल बैंक ने भी इस ज़बरन वसूली से 97.34 करोड़ कमाए हैं। सेंट्रल बैंक ने 68.67 करोड़ और कैनरा बैंक ने 62.16 करोड़ कमाए हैं। पंजाब और सिंध बैंक ने इस तरह का जुर्माना नहीं लिया है। वह ऐसा करने वाला एकमात्र बैंक है...
रविश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार, एनडीटीवी
स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अप्रैल से नवंबर 2017 के बीच उन खातों से 1771 करोड़ कमा लिया है,जिनमें न्यूनमत बैलेंस नहीं था। यह डेटा वित्त मंत्रालय का है। न्यूनतम बैलेंस मेट्रो में 5000 और शहरी शाखाओं के लिए 3000 रखा गया है।