रविवार, 22 फ़रवरी 2015

पुलिस हिरासत में बुजुर्ग की मौत!

रिहाई मंच ने झूंसी थाने के पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। भू-माफिया-पुलिस गठजोड़ की वजह से बुजुर्ग की हत्या होने का रिहाई मंच ने लगाया आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

इलाहाबाद। स्थानीय झूंसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ निवासी बुजुर्ग संतलाल बिंद की हिरासत में मौत को लेकर रिहाई मंच ने बिगुल फूंक दिया है। उसने इसे प्रदेश में बढ़ रहे पुलिसिया गुण्डाराज का एक और उदाहरण बताया। साथ ही मंच ने झूंसी थाने के पुलिसकर्मियों को बर्खास्तकर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। मंच ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जल्द ही उनका पांच सदस्यीय दल घटना स्थल का दौरा करेगा।

रिहाई मंच, इलाहाबाद के प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और अनिल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस और भू माफियाओं का गठजोड़ बना हुआ है। जमीन विवाद के मामले में पुलिस बुजुर्ग संतलाल बिंद को पूछताछ के नाम पर थाने ले गई थी। देर शाम जब संतलाल घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने खोजबीन शुरु की। बाद में संतलाल का शव गांव स्थित मंदिर के पास मिली। इससे पुलिस का आपराधिक चरित्र उजागर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संतलाल बिंद की मौत के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करने से भागती रही। इससे साफ होता है कि बुजुर्ग संतलाल की मौत पुलिस और भू-माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है। वास्तव में यह हत्या है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों समेत भूमाफियाओं को गिरफ्तार करे।

दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के सोनभद्र प्रमुखों का पुतला दहन


रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के बाशिंदों ने तीनों समाचार-पत्र के ब्यूरो प्रमुखों पर अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं की चापलुसी करने का लगाया आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो


सोनभद्र। जिले के भ्रष्ट नौकरशाहों, नेताओं और खनन माफियाओं के पक्ष में खबरें प्रकाशित करना राष्ट्रीय स्तर के तीन अखबारों के ब्यूरो प्रमुखों को भविष्य में भारी पड़ सकता है। रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के बाशिंदों ने रविवार को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुखों का पुतला दहन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के साथ गरीबों और आम जनता के अधिकारों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों से लड़ते हैं लेकिन दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख उनकी खबरों को प्रकाशित नहीं करते हैं। वे जिला प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों समेत नेताओं और खनन माफियाओं की चापलुसी करते हैं। 

विनोद कुमार, इरशाद, कांता सोनी, तुलसी, अशर्फी, सुजीत समेत सैकड़ों कॉलोनीवासियों ने एक सुर में कहा कि देश की हवा में भ्रष्टाचार इस कदर घुल गया है कि मीडियाकर्मी भ्रष्ट अधिकारियों की चम्चागिरी करते नजर आ रहे हैं। इसलिए दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुखों का पुतला दहन किया जा रहा है।