Dainik Hindustan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dainik Hindustan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 मई 2016

बिहार में पत्रकार की हत्या

पत्रकार राजदेव रंजन

वनांचल न्यूज नेटवर्क

पटना। बिहार के सिवान में टाउन थाना क्षेत्र  के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास आज बदमाशों ने गोली मारकर एक पत्रकार की हत्या कर दी। वहीं विभिन्न पत्रकार संगठनों से इसकी निंदा की है।
सूचना के मुताबिक हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान के सिवान जिला प्रभारी राजदेव रंजन कार्यालय से घर जा रहे थे। स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े और बदमाश भाग निकले। गंभीर रूप से घायल राजदेश रंजन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

उधर, नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और एन यू जे आई, बिहार ने घटना की तीखी निंदा की है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाय।

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के सोनभद्र प्रमुखों का पुतला दहन


रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के बाशिंदों ने तीनों समाचार-पत्र के ब्यूरो प्रमुखों पर अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं की चापलुसी करने का लगाया आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो


सोनभद्र। जिले के भ्रष्ट नौकरशाहों, नेताओं और खनन माफियाओं के पक्ष में खबरें प्रकाशित करना राष्ट्रीय स्तर के तीन अखबारों के ब्यूरो प्रमुखों को भविष्य में भारी पड़ सकता है। रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के बाशिंदों ने रविवार को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुखों का पुतला दहन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के साथ गरीबों और आम जनता के अधिकारों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों से लड़ते हैं लेकिन दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख उनकी खबरों को प्रकाशित नहीं करते हैं। वे जिला प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों समेत नेताओं और खनन माफियाओं की चापलुसी करते हैं। 

विनोद कुमार, इरशाद, कांता सोनी, तुलसी, अशर्फी, सुजीत समेत सैकड़ों कॉलोनीवासियों ने एक सुर में कहा कि देश की हवा में भ्रष्टाचार इस कदर घुल गया है कि मीडियाकर्मी भ्रष्ट अधिकारियों की चम्चागिरी करते नजर आ रहे हैं। इसलिए दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुखों का पुतला दहन किया जा रहा है।