BSA Dr. Gorakhnath Patel लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BSA Dr. Gorakhnath Patel लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 जून 2021

फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच में कम या नहीं मिली शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांगता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन इन प्रमाण-पत्रों को जारी और सत्यापन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बर्खास्त शिक्षकों द्वारा वेतन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली भी होगी।

बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

RTI: सोनभद्र के BSA डॉ. गोरखनाथ पटेल पर 25 हजार का जुर्माना, तीन माह में जमा करनी होगी धनराशि

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के रजिस्ट्रार ने जुर्माना की वसूली के लिए सोनभद्र के जिलाधिकारी और कोषाधिकारी समेत बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को भी लिखा पत्र। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तिनताली गांव निवासी शिव दास प्रजापति ने राज्य सूचना आयोग में की थी अपील। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त और कागज पर संचालित ग्रामोदय शिशु विद्या मंदिर के बारे में छह बिन्दुओं पर जुलाई 2016 में मांगी थी सूचना। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

त्तर प्रदेश सूचना आयोग ने सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. गोरखनाथ पटेल पर 25000 रुपये का जुर्माना (अर्थदंड) लगाया है। आयोग के रजिस्ट्रार ने सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाधिकारी और कोषाधिकारी समेत बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर तीन माह के अंदर उनके वेतन से अर्थदंड की वसूली कर संबंधित लेखा में जमाकर करने का आदेश दिया है।