रविवार, 28 नवंबर 2021

हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ कुम्हारों ने घेरा विधानसभा, सैकड़ों की हिरासत के बाद प्रशासन ने सुनी फरियाद

प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने भारतीय संविधान दिवस पर किया था आह्वान। कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य संगठन, प्रजापति अंतरविश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS) और अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासंघ, कुम्भार महासभा राजस्थान और रिहाई मंच का मिला था समर्थन। लोकबंधु भवन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से तैनात हजारों पुलिस बल को चकमा देकर दर्जनों की संख्या में कुम्हारों ने ठीक विधानसभा के द्वार के सामने किया प्रदर्शन। पीएस4 प्रमुख छेदीलाल प्रजापति 'निराला' ने भाजपा की योगी सरकार पर जाति आधार पर कुम्हारों की हत्या कराने का लगाया आरोप। कहा- भाजपा की योगी सरकार में 60 से ज्यादा कुम्हारों की हो चुकी है हत्या। पिछले दो सालों के दौरान ही 15 वारदातों में हुई है 19 कुम्हारों की हत्या। जाति देखकर योगी सरकार देती है हत्या पीड़ितों को मुआवजा और नौकरी।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के दौरान लगातार हो रही हत्या और उत्पीड़न को लेकर कुम्हारों ने भारतीय संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया। लोकबंधु भवन में चल रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र मौके पर तैनात हजारों पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए दर्जनों की संख्या में विधानसभा पहुंचे कुम्हारों को पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में ले लिया। इसे लेकर उनके बीच करीब आधे घंटे तक झड़प होती रही।