ADG Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ADG Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

DILIP PRAJAPATI MISSING CASE: पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर FIR दर्ज, PS4 ने पुलिस की भूमिका पर उठाया सवाल

वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने दर्ज की FIR। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने गत 25 जून को अपर पुलिस महानिदेशक से की थी लिखित शिकायत। वाराणसी में बुधवार को प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने की पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/सोनभद्र। चंदौली के निदिलपुर गांव निवासी दिलीप प्रजापति के लापता होने के मामले में सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने आखिरकार पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पिछले दिनों अपर पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत कर निदिलपुर गांव के पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर काम कराने के बहाने घोरावल ले जाने, उनके पति को लापता करने और उनके देवर फंसाने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने वाराणसी में पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता की और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।

बुधवार, 23 जून 2021

डॉली मौर्या प्रकरण: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने DGP से मांगा ATR, FIR के लिए अमिताभ ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

जबरिया बर्खास्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उऩकी पत्नी ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार लिखा पत्र। तत्काल FIR दर्ज करने और गंगा से शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव की किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। किशोरी के दादा रघुनंदन मौर्या के पत्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में एक्शन टैकेन रिपोर्ट (ATR) मांगा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार पत्र लिखकर गंगा से किशोरी के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने और मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।