NCPCR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
NCPCR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

LKG में पांच साल के बच्चों का प्रवेश नहीं लेने पर NCPCR ने वाराणसी के जिलाधिकारी से मांगा जवाब

छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) ने प्रवेश लेने से किया था इंकार। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया था गुमराह करने का आरोप। विद्यालय ने अपनी नोटिस में एलकेजी और नर्सरी में बच्चों के प्रवेश की अधिकतम उम्र की सीमा का नहीं किया था जिक्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) द्वारा एलकेजी और नर्सरी में पांच साल के बच्चों का प्रवेश लेने से इंकार करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने वाराणसी के जिलाधिकारी को सात दिनों के अंदर मामले की जांच कर उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसने जिला प्रशासन से पूरी जांच रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई (ATR) का ब्योरा तलब किया है लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।