शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

रैदास का चिंतन एक समाज वैज्ञानिक का चिंतन हैः डॉ. अनीता भारती

संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती के मौके पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित केएन उडुप्पा सभागार में "भारत की वर्तमान समस्याओं के निवारण में संत रविदास के क्रांतिकारी चिंतन की भूमिका" विषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। रैदास का जो चिंतन है, वह एक समाज वैज्ञानिक का चिंतन है। वे एक समाज वैज्ञानिक थे। सच में वह समाज के नायक थे। उन्होंने मध्यकाल में सामाजिक क्रांतिकारी चिंतन से समाज को उद्वेलित किया।

BHU UPDATE : धरनारत छात्रों को घसीटते हुए ले गई पुलिस, रिहाई के लिए छात्रों ने किया थाने का घेराव, देखें वीडियो

आशुतोष कुमार को हिरासत में लेती पुलिस
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर लंका स्थित सिंह द्वार पर पिछले पांच दिनों से दे रहे थे धरना। छात्र नेता आशुतोष कुमार ने बृहस्पतिवार से शुरू किया था आमरण अनशन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर लंका स्थित सिंह द्वार पर पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे छात्रों को पुलिस आज सुबह करीब साढ़े छह बजे घसीटते हुए ले गई। इनमें आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता आशुतोष कुमार, अनुपम कुमार , सुमित यादव, पवन, अविनाश शामिल हैं। हिरासत में लिए जाने से पहले छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच हल्की झड़प भी हुई। छात्रों ने पुलिस प्रशासन से छात्रों की गिरफ्तारी से संबंधित नोटिस मांगा लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने लंका थाने का घेराव कर दिया और छात्रों की तुरंत रिहाई की मांग की। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने धरनारत कुल आठ छात्रों को जबरन गिरफ्तार किया है। इनमें से कई छात्रों चोटित भी हुए हैं। 

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

UNLOCK BHU: धरने के चौथे दिन छात्रों ने बदली रणनीति, आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता आशुतोष कुमार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं आज रात आठ बजे चलाएंगे #Unlock_BHU हैश टैग का ट्वीटर अभियान। 26 फरवरी को साढ़े चार बजे विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक निकालेंगे स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट मार्च।

वनांचल एक्सप्रेस 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच फिर ठन गई है। लंका स्थित सिंह द्वार पर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने आज अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है। छात्र नेता आशुतोष कुमार आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी छात्रों से वार्ता के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। छात्र आज रात आठ बजे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ #Unlock_BHU हैशटैग ट्वीटर अभियान भी चलाएंगे और  26 फरवरी की शाम साढ़े चार बजे विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक विरोध मार्च निकालेंगे। 

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

बागपत में मासूम की हत्या के विरोध में बनारस में कुम्हारों ने किया प्रदर्शन, निकाला विरोध मार्च

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव निवासी कालू राम प्रजापति की सात साल की पोती के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव निवासी कालूराम प्रजापति की सात साल की पोती की निर्मम हत्या के विरोध में कुम्हारों ने मंगलवार को शास्त्री घाट पर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) के बैनर तले प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला। पुलिस ने विरोध मार्च को रास्ते में ही रोक दिया जिसे लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की छड़प भी हुई। बाद में प्रदर्शनकारियों के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

BHU को खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता रहा बेनतीजा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) आज से अंतिम वर्ष के छात्रों और शोधार्थियों के लिए कर रहा ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं आज सुबह नौ बजे लंका स्थित सिंह द्वार पर बड़ी संख्या में धरने पर बैठ गए और उनका धरना देर शाम तक जारी रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शाम को डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो. एमके सिंह धरना स्थल पर दो बार छात्रों को मनाने पहुंचे लेकिन उनसे उनकी वार्ता बेनतीजा रही।छात्रों ने साफ कर दिया कि वे पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय को खुल जाने के बाद ही धरना खत्म करेंगे। वहीं, छात्रों ने आरोप लगाया कि त्रिवेणी छात्रावास में छात्राओं को कैद कर रखा गया है जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के पीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने देर शाम विज्ञप्ति जारी कर भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालयय को खोलने की बात कही और छात्र-छात्राओं से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बनाने की अपील की। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज से विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों और शोधार्थियों की ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

गोंडी से हुआ है तमिल और द्रविण भाषाओं का विकासः बृजभान मरावी

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान ने आयोजित किया चौपाल

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान ने रविवार को आराजीलाइन विकास खंड के गहरपुर गांव में आदिवासी चौपाल का आयोजन किया। इसमें " उत्तर प्रदेश की विलुप्त गोंडी, धनगर, कोरवा और थारू आदिवासी जनजाति भाषा बोलीः व्युत्पत्ति एवं उत्पत्ति और संरक्षण के संदर्भ" विषय पर चर्चा हुई। 

बागपत में कुम्हार की सात साल की बेटी की चाकू घोंपकर हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

बागपत के  बिलोचपुरा गांव में शनिवार को कुम्हार की सात साल की बेटी की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बच्ची के शव को गन्ने के खेत में छिपाकर दिया गया था जिसे ग्रामीणों ने रात में करीब 11 बजे बरामद किया। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है।