शुक्रवार, 25 जून 2021

कुम्हारी कला प्रशिक्षण योजना: टरेनी हम जाके दो दिन-चार दिन दे देब लेकिन पैसा न दे पाइब

लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति
पूर्वांचल के अधिकतर जनपदों में कुम्हारों को नहीं बंटा है विद्युत चाक। कुम्हारों को निःशुल्क कुम्हारी कला का प्रशिक्षण दिए जाने की उठी मांग। मोदी सरकार की कुम्हारी कला प्रशिक्षण योजना पर बिफरे कुम्हार, कहा- कुम्हारों को मुख्यधारा से नहीं जोड़ना चाहती भाजपा सरकार

reported by Shiv Das Prajapati

"नाहीं, हमशे न सपरी...अरे कहां पावल जाई बाइस हजार...गोड़े के अपही बाटी...चाक मिलल नाहीं बा...देखा चाक मिलल नाहीं बा...देखा इहै धीरे-धीरे चलत बा...हम कितना सपराइब।" 

यह कहना है सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुअरा गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति का। वह घर पर मिट्टी से पुरवा, परई, दीया, हड़िया, गगरी, घड़ा आदि बनाने का काम करते हैं। इसे बनाने के लिए उनके पास पत्थर की पारंपरिक चाक है। इसे चलाने में उन्हें बहुत ही ताकत लगानी पड़ती है। वह उम्र के करीब 58वें साल में जिंदगी गुजार रहे हैं। ढलती उम्र उन्हें पत्थर की भारी पारंपरिक चाक चलाने में परेशानी भी खड़ा करती है। इससे उपजी चिंता की लकीरें उनके माथे पर साफ झलकती हैं।

गुरुवार, 24 जून 2021

कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेकर कुम्हारी कला सीखाएगी और स्वरोजगार कराएगी भाजपा सरकार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने प्रकाशित किया विज्ञापन। इसके तहत आने वाले 12 जिलों के कुम्हारों से मांगा आवेदन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। प्लास्टिक, फाइबर और पन्नी की वजह से दम तोड़ रही कुम्हारी कला को सीखानेे और स्वरोजगार कराने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने इच्छुक कुम्हारी कला कारीगरों यानी कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेने का निर्देश दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने विज्ञापन जारी कर पूर्वांचल के 12 जिलों के कुम्हारों से आवेदन मांगा है। 

फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच में कम या नहीं मिली शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांगता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन इन प्रमाण-पत्रों को जारी और सत्यापन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बर्खास्त शिक्षकों द्वारा वेतन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली भी होगी।

बुधवार, 23 जून 2021

डॉली मौर्या प्रकरण: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने DGP से मांगा ATR, FIR के लिए अमिताभ ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

जबरिया बर्खास्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उऩकी पत्नी ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार लिखा पत्र। तत्काल FIR दर्ज करने और गंगा से शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव की किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। किशोरी के दादा रघुनंदन मौर्या के पत्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में एक्शन टैकेन रिपोर्ट (ATR) मांगा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार पत्र लिखकर गंगा से किशोरी के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने और मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।" 

खबर का असरः वनांचल एक्सप्रेस पर खबर प्रकाशित होने के बाद दुरुस्त हुआ किसान के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका विद्युत पोल

ग्राम प्रधान ने गड्ढा खोदने वाले मजदूरों की किया भुगतान। ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगाने में लाइनमैन का किया सहयोग। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। वनांचल एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी किसान राम हरक के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका और विद्युत आपूर्ति कर रहा विद्युत पोल आज दुरुस्त हो गया। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने की कवायद www.vananchalexpress.com पर गत 19 जून को 'सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही शुरू हो गई थी।

रविवार, 20 जून 2021

आजमगढ़ में पत्रकार पर हमला, हमलावर बोले- तुम्हारी पत्रकारिता और तुम्हें मिटाकर रहेंगे

पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव
The Live TV, HW News Network, National Janmat आदि न्यूज चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव ने दलितों की जमीन कब्जा करने पर हमलावरों के खिलाफ किया था रिपोर्ट।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। आजमगढ़ में द लाइव टीवी, एचडब्ल्यू न्यूज नेटवर्क, नेशनल जनमत, इंडिया वॉच, न्यूज एक्सप्रेस आदि समाचार माध्यमों के लिए स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट करने वाले पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव पर गत 16 जून को हमला हुआ जिसमें वह बुरी तरह से चोटिल हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-147, 323, 504, 506 और 452 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि पुलिस ने मूल तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं किया है और हल्की धाराएं लगाई हैं।

अभी-अभीः दो बच्चों संग मां कुआं में कूदी, बच्चों की मौत

रायपुर थाना पुलिस महिला को बता रही मानसिक रूप से विक्षिप्त।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के झरना अमकोन गांव में आज सुबह एक महिला दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गई। इससे उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। हालांकि वह बच गई। पुलिस की मानें तो महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

खबर IMPACT: मृतक अनिल कुमार के घर पहुंचा प्रशासन, 50 किलो राशन और 5000 रुपये की मिली मदद

मृतक अनिल कुमार के घर पहंची प्रशासन की टीम
जिला आपूर्ति अधिकारी का दावा- दो दिनों में पीड़ित परिवार को मिल जाएगा संशोधित नया राशन कार्ड। प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर आवास स्वीकृत करने का दिया भरोसा। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। 'वनांचल एक्सप्रेस' पर शुक्रवार को प्रकाशित खबर 'पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार' का उसी दिन असर दिखा। www.vananchalexpress.com पर यह खबर प्रकाशित होने के करीब दो घंटे बाद ही जिला प्रशासन की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मामले की पड़ताल की। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के ग्राम प्रधान रमेश यादव उर्फ हड़बड़ी प्रधान और कोटेदार गुलाब गुप्ता के साथ मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवार को 50 किलो राशन दिलाया। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की।