शनिवार, 1 जुलाई 2017

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिल्ली सचिवालय के सामने दिया धरना, रिंग रोड किया जाम

3 जुलाई से सिविल लाइन्स स्थित केजरीवाल आवास के बाहर धरना देंगी आँगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकायें। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क 
नई दिल्ली |  दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से नाराज हजारों आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर घण्टों तक राजघाट के नज़दीक रिंग रोड़ का चक्का जाम किया। मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने 1 जुलाई को अपने-अपने इलाके के विधायकों का घेराव करने की चेतावनी दी।  

बुधवार, 28 जून 2017

सोनभद्र में भाजपा सांसद की निधि से निर्मित शौचालयों में करोड़ों का घोटाला!

रॉबर्टसगंज के भाजपा सांसद छोटे लाल खरवार ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत फर्जी संस्था ग्रामोदय शिक्षण संस्थान बहुअराके नाम अनुमोदित किया तीन लाख पचास हजार रुपये। बहुअरा निवासी हरिनारायण और नदी की संयुक्त भूमि पर बना मानक विहीन शौचालय। ग्रामोदय शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुअरा के संचालक हरिदास खत्री के कब्जे में शौचालय। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई।   
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय भाजपा सांसद की निधि से निर्मित शौचालयों में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता के दावों और स्थलीय हकीकत पर गौर करें तो शौचालय निर्माण के लिए सांसद निधि से ऐसे फर्जी संस्थाओं को लाखों रुपये दे दिये गये जो वास्तविकता में हैं ही नहीं। ऐसे लाभार्थियों में कुछ ऐसी भी कागजी संस्थाएं हैं जिनके पास ना भूमि है और ना ही भवन।

मंगलवार, 27 जून 2017

ये धर्म है, शब्द है या फिर संस्कृति...

ये धर्म है, शब्द है या फिर संस्कृति। जो भी हो, इनसे मेरा वास्ता तकरीबन दस साल का है। अजान के बारे में पहली बार अपै्रल 2008 में तब मालूम चला जब मड़ियाहूं के मरहूम मौलाना खालिद मुजाहिद की आतंकवाद के नाम पर की गई गिरफ्तारी के बाद देर शाम के एक प्रोग्राम के दौरान एकाएक माइक बंद करने को कहा गया। तो मालूम चला की मस्जिद से वक्त-वक्त पर निकलने वाली आवाज अजान के वक्त तेज आवाज नहीं करनी चाहिए। यहीं पहली बार खालिद के चचा जहीर आलम फलाही ने फजर-मगरिब जैसे शब्दों से भी परिचय कराया।
राजीव यादव
19 सितंबर 2008 को जब बाटला हाउस में फर्जी मुठभेड़ हुई, रमजान चल रहा था। उसको लेकर जो इमोशनल सेंटीमेंट संजरपुर, सरायमीर समेत पूरे आजमगढ़ में दिखा। उससे मालूम चला कि यह धार्मिकता के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। कितना महत्वपूर्ण है, इस बात के बारे में 2013 में खालिद मुजाहिद की मौत के बाद के धरने के दौरान रमजान पड़ जाने के दौरान मालूम चला।

सोनभद्र में शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हुई भाजपा सरकार

रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा में बिना मान्यता नर्सरी और
इंटमीडिएट की कक्षाओं के संचालन का लगा बैनर।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घूसखोरी के बल पर हो रहा फर्जीवाड़ा। वर्षों से जमे बाबुओं और अधिकारियों ने मानकों की अनदेखी कर सैकड़ों विद्यालयों को दिलाई मान्यता। शिकायत के वर्षों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई। जिले में संचालित हो रहे हजारों फर्जी स्कूल।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन के गठजोड़ के आगे सूबे की भाजपा सरकार नतमस्तक हो गई है। जिले में शिक्षा माफिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से फर्जी स्कूलों का संचालन कर रहे हैं तो संबंधित विभागों के अधिकारी उनके पक्ष में दलीलें पेश कर रहे हैं। शिकायत के वर्षों बाद भी वे फर्जी ढंग से संचालित स्कूलों और उसके प्रबंध-तंत्र पर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे।