Kanishka Dev Gorawala Media Cricket Pratiyogita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kanishka Dev Gorawala Media Cricket Pratiyogita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिताः रोमांचक मुकाबले में पराड़कर एकादश चौथी बार बना विजेता

विजेता पराड़कर एकादश टीम
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनंद चंदोला खेल महोत्सव के प्रथम चरण में 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से मिली शिकस्त। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम में बुधवार को कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान पराड़कर एकादश और हृदय प्रकाश एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पराड़कर एकादश की ओर से संतोष यादव ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पराड़कर एकादश ने चौथी बार कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम कर ली। मुकाबले के दौरान 50 गेंदों पर 13 चौका और एक छक्का मारकर नाबाद 94 रन बनाने वाले संतोष यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।