शनिवार, 19 सितंबर 2020

मण्डुवाडीह नहीं, अब 'बनारस' रेलवे स्टेशन कहिए जनाब! रेलवे ने जारी किया 'BSBS' कोड

वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक एके लारी ने सोशल मीडिया पर पांच साल पहले शुरू किया था अभियान। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय शहर वाराणसी स्थित 'मण्डुवाडीह' रेलवे स्टेशन का नाम अब अधिकारिक रूप से 'बनारस' रेलवे स्टेशन हो गया है। भारतीय रेल सम्मेलन के प्रधान सचिव एवं माल डिब्बा विनिमय के निदेशक अजय कुमार नौलखा ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर इसकी स्वीकृति दे दी। 

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

PHOTOS: बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ फूंटा युवाओं का गुस्सा, 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

देश भर में बेरोजगार छात्रों और युवाओं ने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ किया प्रदर्शन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

रोजगार और निजीकरण के मुद्दे को लेकर बेरोजगारों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बेरोजगारों ने बृहस्पतिवार को मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया। लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, सोनभद्र आदि शहरों में छात्रों और युवाओं ने विभिन्न बैनर तले भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया।