Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

पराड़कर एकादश की हैट्रिक, तीसरी बार जीती 'कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता' की उपाधि


कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश की 13 रनों से हार

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। ’प्लेयर ऑफ द मैच’ मीडियम पेसर प्रशांत मोहन की करिश्माई गेंदबाजी (6-20) की मदद से गत चैंपियन पराड़कर एकादश ने गुरुवार को यहां डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर खिताबी मुकाबले में गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश को दो गेंदों के शेष रहते 13 रनों से शिकस्त दी और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। 

बुधवार, 4 जनवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय धावक मुनीता प्रजापति को मिला पहला SANTRAM B.A. PIUS FELLOWSHIP

प्रजापति अंतर विश्वविद्यालय समाज  (PIUS) ने कुम्हार समुदाय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जात-पात तोड़क मंडल के संस्थापक मंत्री और महान समाज सुधारक महात्मा संतराम बी.ए. के नाम से शुरू किया यह फेलोशिप। इस फेलोशिप के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह की दर से मुनीता प्रजापति को मिलेगी आर्थिक सहायता। चार महीने की पहली किश्त 10000 रुपये मुनीता के बैंक खाते में हुआ स्थानांतरित।

शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

मंगलवार, 3 मई 2022

बनारस में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ी धज्जियां, BSA राकेश सिंह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया निजी विद्यालयों की गैर-कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ रही धज्जियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भाजपा की योगी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शिक्षा माफियाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की उदासीनता या यूं कहें कि बेसिक शिक्षा विभाग से मिल रहे संरक्षण में निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बने प्रावधानों के अनुपालन में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

BHU:अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ पोस्ट पर BCM से जुड़े छात्रों के साथ मारपीट, तहरीर के बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) से जुड़े अमन सिंह, अभिनव कुमार पाण्डेय और हरि प्रताप ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर ही लगाया मारपीट करने का आरोप। तहरीर में लिखा- गोली मारकर गंगा में फेंकने की मिली धमकी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। अगर आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)में अंबेडकर जयंती मनाते हैं और ब्राह्मणवाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हैं तो सावधान हो जाइए! विश्वविद्यालय में आपके साथ मारपीट हो सकती है। आपको गोली मारकर गंगा में फेंकने की धमकी मिल सकती है। ऐसा हम नहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में सक्रिय वामपंथी छात्र संगठन 'भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM)'और उससे जुड़े छात्र कह रहे हैं। 

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

LKG में पांच साल के बच्चों का प्रवेश नहीं लेने पर NCPCR ने वाराणसी के जिलाधिकारी से मांगा जवाब

छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) ने प्रवेश लेने से किया था इंकार। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया था गुमराह करने का आरोप। विद्यालय ने अपनी नोटिस में एलकेजी और नर्सरी में बच्चों के प्रवेश की अधिकतम उम्र की सीमा का नहीं किया था जिक्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) द्वारा एलकेजी और नर्सरी में पांच साल के बच्चों का प्रवेश लेने से इंकार करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने वाराणसी के जिलाधिकारी को सात दिनों के अंदर मामले की जांच कर उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसने जिला प्रशासन से पूरी जांच रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई (ATR) का ब्योरा तलब किया है लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

St. Mary's Convent School ने LKG में पांच वर्षीय बच्चों का प्रवेश लेने से किया इंकार, परिजनों ने गुमराह करने का लगाया आरोप

विद्यालय की प्रवेश सूचना की नोटिस में उम्र की अधिकतम सीमा का नहीं किया गया है उल्लेख। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। स्थानीय छावनी इलाका स्थित संत मैरी कान्वेंट स्कूल ने 2017 में जन्म लेने वाले पांच वर्ष के बच्चों का एलकेजी में प्रवेश लेने से इंकार कर दिया है। हालांकि विद्यालय ने प्रवेश सूचना की अपनी नोटिस में ऐसा कोई प्रावधान या शर्त प्रकाशित नहीं किया था। एलकेजी में प्रवेश के लिए निर्धारित परीक्षा दिलाने गए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर गुमराह कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

रविवार, 25 जुलाई 2021

OBC आरक्षण पर हमले के खिलाफ कल होगा विरोध-प्रदर्शन, NEET के AIQ में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस (26 जुलाई) पर आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराने की उठेगी मांग। महान समाज सुधारक छत्रपति शाहु जी महाराज ने 26 जुलाई 1902 को अपनी रियासत कोल्हापुर की सरकारी नौकरियों में वंचितों को पहली बार दिया था 50 प्रतिशत आरक्षण।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/पटना/भागलपुर/। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP)की अगुआई वाली केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ पिछड़े और दलित कल सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के अखिल भारतीय कोटा (AIQ) में राज्यों की समर्पित सीटों पर OBC का 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराने की मांग करेंगे। 'वनांचल एक्सप्रेस' को अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, अरवल, खगड़िया, बेगुसराय और पटना में लोग कल सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

GROUND REPORT: बनारस के केराकतपुर गांव में दलितों और पिछड़ों की हो रही जातिगत घेराबंदी, खौफ में जी रहे लोग

खौफ के साया में जी रहे कुम्हार-धोबी बस्ती के लोग। भूमिहार बहुल गांव में चारों तरफ भूमिहारों से घिरी है बस्ती। एक सप्ताह पहले भूमिहारों की बस्ती में प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति की दिन-दहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी हत्या।

reported by SHIV DAS

त 13 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे थे। बनारस के केराकतपुर गांव निवासी माया प्रजापति की हंसी-खुशी जिंदगी अचानक मातम में बदल गई। उनके पति कन्हैया लाल प्रजापति को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से उन्हें ऐसा सदमा लगा कि एक सप्ताह बाद भी उनकी जुबां से बस यही शब्द निकल रहे हैं- हमके बंदूक दे दा जा...हथियरवा मारके हमरे कन्हैया के चल गइनअ... 

बुधवार, 7 जुलाई 2021

बनारस में भाजपा सरकार पर फूटा छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का गुस्सा, स्टैन स्वामी की मौत को बताया 'राज्य प्रायोजित हत्या'

प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने की सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी।आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले फादर स्टैन स्वामी की 'राज्य प्रयोजित हत्या' के खिलाफ आज लंका स्थित बीएचयू गेट के सामने एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने यूएपीए, एनएसए जैसे कानूनों को रद्द करने, सभी राजनैतिक कैदियों को रिहा करने, मजदूर और आदिवासी संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की।

गुरुवार, 24 जून 2021

कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेकर कुम्हारी कला सीखाएगी और स्वरोजगार कराएगी भाजपा सरकार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने प्रकाशित किया विज्ञापन। इसके तहत आने वाले 12 जिलों के कुम्हारों से मांगा आवेदन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। प्लास्टिक, फाइबर और पन्नी की वजह से दम तोड़ रही कुम्हारी कला को सीखानेे और स्वरोजगार कराने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने इच्छुक कुम्हारी कला कारीगरों यानी कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेने का निर्देश दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने विज्ञापन जारी कर पूर्वांचल के 12 जिलों के कुम्हारों से आवेदन मांगा है। 

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।" 

सोमवार, 14 जून 2021

जातिगत उत्पीड़न को लेकर भाजपा पर फूटा बुद्धिजीवियों का गुस्सा, विपक्ष को भी ठहराया जिम्मेदार

परिचर्चा को संबोधित करते प्रो. जीएस मौर्य
बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश में जाति के आधार पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यों के उत्पीड़न के लिए आरएसएस और भाजपा को बताया जिम्मेदार। विपक्ष की वर्तमान राजनीति के लिए जताई चिंता।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे में सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सत्ता विरोधी लहर को शांत करने के लिए अपने सहयोगियों समेत छोटे-छोटे दलों को साधने में जुटी है तो उसकी नीतियों से नाराज बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता लोगों को गोलबंद करने में जुट गए हैं। इसे लेकर लोगों के बीच मंथन भी हो रहा है। ऐसा ही मंथन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अखरी चौराहा इलाके स्थित एक निजी भवन में हुआ जिसमें वाराणसी में सक्रिय बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बौद्धिक मंच और प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) की ओर से आयोजित 'जातिगत उत्पीड़न और विपक्ष की राजनीति' विषयक परिचर्चा में वक्ताओँ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की हिन्दुत्व संस्कृति, वर्णव्यवस्था और नीतियों पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की मनुवादी नीतियों के लिए विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।

सोमवार, 15 मार्च 2021

किसान आंदोलन की लड़ाई फसलों की नहीं, आने वाली नस्लों की हैः राजीव यादव

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और छात्रों ने पारंपरिक कबिलाई भोज बाटी-चोखा कार्यक्रम के जरिए 'किसान आंदोलन और वर्तमान राजनीति' पर किया मंथन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। भाजपा की अगुआई वाली केंद्र की मोदी सरकार के तीनों नये कृषि कानून काला कानून हैं। देश में ऐसे काले कानूनों की एक लंबी फेहरिस्त है। हमें ऐसे काले कानूनों का विरोध संगठित रूप से करना होगा। जो भी शोषित है, जो भी दमित है और जो भी उत्पीड़ित है, उनके लिए एक संगठित आवाज बनना होगा क्योंकि यह एक मुल्क बचाने की लड़ाई है। आगामी भारत कैसा होगा? आगामी भारत में कौन रहेगा? सरकारी तंत्र में भागीदारी का सवाल क्या होगा? इसे हमें तय करना होगा। इसके लिए हमें लड़ना होगा। ये लड़ाई फसलों की नहीं है, यह आने वाली नस्लों की है। किसान आंदोलन भी बोल रहा है। देखिएगा अगली लड़ाई इस देश में भूमि की होगी, हिस्सेदारी की होगी और भागीदारी की होगी।

सोमवार, 8 मार्च 2021

EXCLUSIVE: एथलिट मुनीता प्रजापति को तीन महीने से नहीं मिली फेलोशिप, निजी खर्चों के लिए लेना पड़ रहा उधार

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। अपनी प्रतिभा के बल पर गांवों और घर की चहारदीवारी से बाहर निकलने वाली वंचित और गरीब महिलाओं और उनके परिवार की हालत में आज भी कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है और ना ही हो रहा है। 36वें नेशनल जूनियर एथलिट्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर रेस वॉक के अंडर-20 महिला वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मुनीता प्रजापति और उनके परिवार की हालत भी कुछ ऐसी ही है। उनका छह सदस्यीय परिवार आज भी 8x12 वर्गफीट के एक कमरे में रहने के लिए मजबूर है। उसके पिता दिव्यांग मजदूर हैं जो बड़ी मुश्किल से परिवार का खर्च चला पा रहे हैं।  पढ़िए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह विशेष रिपोर्टः 

reported by शिव दास / SHIV DAS

"खेलो इंडिया से 10 हजार रुपये महीना मिलता है। पिछले तीन महीने से वह भी नहीं मिला है। बाहर जाने पर पैसे की जरूरत होती है। दोस्तों से उधार लेकर किसी तरह से अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर रही हूं।"

यह कहना है 36वें नेशनल जूनियर एथलिट्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर रेस वॉक के अंडर-20 महिला वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मुनीता प्रजापति का। उन्होंने गत 9 फरवरी को गुवाहाटी स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में 47 मिनट 53.58 सेकंड में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

किसान ट्रैक्टर मार्च से डरी योगी सरकार, बनारस में 6500 ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत वाराणसी के थाना प्रभारियों ने ट्रैक्टर मालिक किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सड़क पर ट्रैक्टर संचालित करने से किया पाबंद। जिला प्रशासन के मुताबिक वाराणसी में 9800 ट्रैक्टर। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नीत भाजपा की केंद्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन से डरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सूबे में किसानों के ट्रैक्टर संचालन पर पाबंदी लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत वाराणसी में थाना प्रभारियों ने सोमवार को 6500 से ज्यादा किसानों और ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस जारी कर गणतंत्र दिवस पर सड़क पर टैक्टर संचालित नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने किसानों को चेतावनी दी है कि अगर ट्रैक्टर सड़क पर चलता पाया गया तो वाहन और वाहन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रविवार, 24 जनवरी 2021

कुल्हड़ देने से मना करने पर थानेदार ने कुम्हार को पीटा! फिर किया चालान

भट्टी गांव निवासी शत्रुघन प्रजापति ने लोहता थाना प्रभारी पर लगाया आरोप। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। थाने में कुल्हड़ देने से मना करने पर लोहता थानेदार और पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को एक कुम्हार की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित कुम्हार का आरोप है कि पुलिस ने रात भर उसे थाने में बैठाए रखा और पीटा। फिर अगले दिन पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पीड़ित कुम्हार ने रविवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर अपनी आप बीती सुनाई और उनसे न्याय की गुहाई लगाई। वहीं शाम को लोहता थाने की पुलिस पीड़ित के घर धमक पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पुलिस ने परिजनों को धमकाया और मामले में आगे कोई भी कार्रवाई करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी। पुलिस की धमकी से पीड़ित और उसका परिवार इतना डर गए हैं कि अब वे मीडिया से भी बात करने से कतरा रहे हैं।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

उत्पीड़न, उपेक्षा और भागीदारी से नाराज कुम्हारों ने वाराणसी में किया मंथन, चुनावों में सामुहिक ताकत दिखाने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले दो दिनों के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर कुम्हार समुदाय के चुनिंदा बुद्धिजीवियों, सामाजिक चिंतकों और राजनेताओं की बैठक। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। मैनपुरी में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने समेत उत्तर प्रदेश में कुम्हार समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों में सरकारी उपेक्षा और उन पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की खामोशी से नाराज पूर्वांचल के कुम्हारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले दो दिनों के दौरान दो वैचारिक बैठकें कीं। इनमें उन्होंने सरकार और सरकारी तंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंथन किया। साथ ही उन्होंने आगामी चुनावों में संगठित होकर अपनी ताकत का अहसास सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों समेत विपक्षी पार्टियों को दिखाने का संकल्प लिया। 

शनिवार, 22 अगस्त 2020

वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के करीबी रोशन द्विवेदी ने अनिल यादव को मारी गोली, मौत के बाद बवाल

आरोपी रोशन द्विवेदी चंदौली जिले के चकिया स्थित द्विवेदी आईटीआई कॉलेज और द्विवेदी लॉ कॉलेज का निदेशक।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के करीबी रोशन द्विवेदी ने शुक्रवार को लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस युवक की हत्या की गई उस समय उसकी पत्नी हरितालिका तीज की पूजा कर रही थी। 

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

प्रधानमंत्री के जिले में दलित मजदूर की हत्या, ठेकेदार ताड़केश्वर शुक्ला समेत दो नामजद

मृतक मजदूर की पत्नी ने सिंधौरा स्थित एफसीआई गोदाम पर ठेकेदारी करने वाले ताड़केश्वर शुक्ला और ट्रैक्टर मालिक मनोज कुमार यादव पर लगाया आरोप। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी जिले वाराणसी में बुधवार की रात एक दलित मजदूर की हत्या कर दी गई। मजदूर का शव बृहस्पतिवार की सुबह अखाड़ा रोड स्थित बसंतपुर गांव मिली। मृतक मजदूर की पत्नी ने चोलापुर थाना क्षेत्र के सिंधौरा स्थित एफसीआई गोदाम पर ठेकेदारी करने वाले ताड़केश्वर शुक्ला और ट्रैक्टर मालिक मनोज कुमार यादव समेत अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या करने  का आरोप लगाया है। चोलापुर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।