गुरुवार, 10 मई 2018

SAHARANPUR MURDER: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या पर बिफरे BBAU के बहुजन छात्र, केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला

वनांचल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या के विरोध में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के बहुजन छात्रों का गुस्सा आज स्थानीय सड़कों पर फूटा। बहुजन छात्र संगठन अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के बैनर तले बहुजन छात्रों ने लखनऊ में जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर छात्रों ने दोनों सरकारों का पुतला भी फूंका और सचिन वालिया के लिए न्याय माँगा। 

सोमवार, 7 मई 2018

UGC और केंद्र सरकार के खिलाफ आरक्षण समर्थक छात्रों ने खोला मोर्चा, विभागवार आरक्षण नियमावली की प्रतियां फूंककर दी आंदोलन की चेतावनी

यूजीसी द्वारा जारी आरक्षण विरोधी रोस्टर का सर्कुलर वापस नहीं लिए जाने से नाराज छात्रों और शिक्षकों ने भरी हुंकार।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
नयी दिल्ली। इंडिया फ़ॉर सोशल जस्टिस’ के आह्वान पर आज देश के दर्जनों केन्द्रीय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में छात्रों ने 5 मार्च 2018 को यूजीसी द्वारा जारी आरक्षण विरोधी रोस्टर लागू किए जाने सम्बन्धी सर्कुलर की प्रतियों को जलाया और सरकार को खुली चेतावनी दी कि यदि यह सर्कुलर तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो एक अखिल भारतीय छात्र आन्दोलन के लिए देश भर के छात्र मजबूर होंगे.

रविवार, 6 मई 2018

BHU प्रशासन संरक्षित 'गुंडों' ने छात्र को मारा चाकू, नौ छात्रों के खिलाफ नामजद FIR

छात्र को चाकू मारे जाने की घटना से खफा लालबहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों और बिड़ला छात्रावास के हमलावर छात्रों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी। विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षाकर्मी बने रहे मूकदर्शक।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन संरक्षित गुंडों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों विश्वनाथ मंदिर के पास एक छात्र पर हुए हमले का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शनिवार को हिन्दी भवन चौराहे के पास अराजक तत्वों ने परीक्षा देने जा रहे आशुतोष मौर्या नामक छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि बिड़ला निवासी हमलावरों ने देशी कट्टा सटाकर उसके साथी को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथी का पर्स और उसमें रखे 14 हजार 570 रुपये लूट लिये। पीड़ित छात्र की तहरीर पर लंका पुलिस ने बीएचयू निवासी नौ छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज किया है जिनमें लूटपाट करने और बलवा फैलाने का आरोप शामिल है। सूत्रों की मानें तो इस घटना को लेकर लालबहादुर शास्त्री छात्रावास और बिड़ला छात्रावास के छात्रों के बीच शनिवार को जमकर पत्थरबाजी भी हुई जिससे विश्वविद्यालय परिसर में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही।