मंगलवार, 20 जनवरी 2026

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय संविधान और शास्त्रीय परंपराओं पर शोध प्रस्तुत करेंगे डॉ. अमरनाथ पासवान

मॉरीशस के मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान में 22–23 जनवरी को आयोजित होगा सम्मेलन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) के सामाजिक विज्ञान संकाय के सामाजिक समावेशन अध्ययन केंद्र के सह-आचार्य डॉ. अमरनाथ पासवान आगामी 22-23 जनवरी को मॉरीशस के मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय संविधान और शास्त्रीय परंपराएँ: धर्म, नीति और न्याय की भारतीय अवधारणाओं का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन को आयोजित करने वाली संस्था मेडा आयुर-योग पीठा ने “JÑĂNA-SETU 2026: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए डॉ. अमरनाथ पासवान को आमंत्रित किया है।