रविवार, 28 अगस्त 2022

CPJ के कुणाल मजुमदार को मिला 'जनमित्र सम्मान', पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम पर' का हुआ विमोचन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने किया 'जन मित्र न्यास' से सम्मानित। बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का भी हुआ विमोचन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। पत्रकारिता और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 'जन मित्र न्यास' की ओर से दिये जाने वाला 'जनमित्र सम्मान' इस बार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले संगठन "कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (Committe To Protect Journalists) " के भारत प्रतिनिधि और पत्रकार कुणाल मजुमदार को मिला। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने भेलुपुर स्थित डॉयमंड होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें इससे सम्मानित किया। इस दौरान बनारस से जुड़े दो जमीनी पत्रकारों की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। सबसे पहले महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के हाथों काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) और भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र एवं पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम परः भ्रष्टाचार विरोध से राष्ट्रवाद तक' का विमोचन हुआ। बाद में बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का विमोचन भी हुआ।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री के 'गड्ढामुक्ति अभियान' में 2.25 करोड़ का घोटाला, भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 16 के खिलाफ नामजद FIR का आदेश

भारतीय समाजिक न्याय ट्र्स्ट के अध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) ने दिया आदेश। सोनभद्र के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार राय व अन्य निविदा प्राप्तकर्ता पर आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी 'गड्ढामुक्ति अभियान ' में 2.25 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) की अदालत ने पिछले दिनों भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद  प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया। इनमें जिला पंचायत सोनभद्र के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और संतोष कुमार राय का नाम शामिल है। इनके अलावा अन्य निविदा प्राप्तकर्ताओं पर भी आरोप लगा है। 

शनिवार, 16 जुलाई 2022

'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ पर बनारसियों ने रचा इतिहास, केक काटकर मनाया जन्मदिन

शहर के उद्यमियों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ मनाया 'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने शुक्रवार की शाम महमूरगंज इलाके के निराला नगर कालोनी स्थित तेरापंथ भवन में  'बनारस' जंक्शन की पहली वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामुहिक रूप से केक काटा और जन्मदिन के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया। 

बुधवार, 13 जुलाई 2022

EXCLUSIVE : UPPSC ने आरक्षण और पारदर्शिता की उड़ाई धज्जियां, अस्वीकृति ज्ञापन और कट-ऑफ मार्क्स के बिना ले रहा चहेतों का साक्षात्कार

आठ साल बाद 12-13 जुलाई को वर्कशाप इंट्रक्टर वेल्डिंग के 25 पदों के लिए हो रहे साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में आरक्षित वर्गों का नहीं किया गया वर्गीकरण। अस्वीकृति के कारणों और कट-ऑफ मार्क्स के सवाल पर आयोग दे रहा RTI लगाने का निर्देश। 

reported by SHIV DAS

भाजपा की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जमकर आरक्षण और पारदर्शिता के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग (Technical Education Department) में कार्यशाला अनुदेशक वेल्डिंग (Workshop Instructor Welding) की भर्ती में उसने आयोग के नियमों को दरकिनार करते हुए चहेतों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में ना उनके अंकों का कट-ऑफ मार्क्स प्रकाशित किया गया है और ना ही साक्षात्कार के लिए अयोग्य ठहराए गए आवेदकों को अस्वीकृति ज्ञापन का विवरण प्रकाशित किया गया है जबकि नियमों के तहत ऐसा करना अनिवार्य है। आयोग ने साक्षात्कार के लिए अयोग्य ठहराये गए आवेदकों को अस्वीकृति ज्ञापन भी नहीं भेजा है। उसने आरक्षित पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की अलग से सूची भी प्रकाशित नहीं की है।  

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

DILIP PRAJAPATI MISSING CASE: पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर FIR दर्ज, PS4 ने पुलिस की भूमिका पर उठाया सवाल

वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने दर्ज की FIR। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने गत 25 जून को अपर पुलिस महानिदेशक से की थी लिखित शिकायत। वाराणसी में बुधवार को प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने की पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/सोनभद्र। चंदौली के निदिलपुर गांव निवासी दिलीप प्रजापति के लापता होने के मामले में सोनभद्र की घोरावल थाना पुलिस ने आखिरकार पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। दिलीप प्रजापति की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पिछले दिनों अपर पुलिस महानिदेशक से लिखित शिकायत कर निदिलपुर गांव के पूर्व प्रधान मधुकर मौर्य पर काम कराने के बहाने घोरावल ले जाने, उनके पति को लापता करने और उनके देवर फंसाने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' ने वाराणसी में पीड़ित परिवार संग प्रेस वार्ता की और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।

शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

शुक्रवार, 24 जून 2022

बनारस में पुलिस की घेराबंदी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में रहे भाकपा (माले) के नेता

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल निरस्त करने की  मांग की। एसीएम चतुर्थ को सौंपा ज्ञापन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/बलिया/देवरिया/ इलाहाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान और मजदूर संगठनों के नेताओं ने आज संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। बनारस स्थित शास्त्री घाट पर पुलिस की घेराबंदी के बीच उन्होंने 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल रद्द करने की मांग की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित विभिन्न मांगों वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। 

गुरुवार, 23 जून 2022

BHU अस्पताल के कैथलैब में चिकित्सा अधीक्षक ने जड़ा ताला, 200 मरीजों की टली सर्जरी

सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता पर लगाया पद का दुरुपयोग करने का आरोप। कहा- सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित हृदय रोग विभाग की सुविधाओं को अपने मेडिसिन विभाग में मिलाना चाहते हैं चिकित्सा अधीक्षक। 24 घंटे के अंदर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में नहीं खुला ताला तो चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR।

reported by SHIV DAS 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय (SSH) के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके. गुप्ता और हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रही रस्साकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रो. ओम शंकर ने चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में ताला बंद करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इसकी वजह से पिछले दो हफ्तों में हृदय रोग विभाग के 200 से ज्यादा मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटों में एसएसबी स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू का ताला नहीं खुला तो वे चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर पद का दुरुपयोग करने समेत विभिन्न आरोपों के तहत पुलिस में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज कराएंगे।

रविवार, 8 मई 2022

EXCLUSIVE: BHU के असिस्टेंट प्रोफेसर पर FIR, अनुसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी हथियाने का आरोप

सोनभद्र के जिलाधिकारी ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज वर्मा का  अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र किया निरस्त। चंदौली की चकिया तहसील के गरला गांव निवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग की कहार जाति के डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने सोनभद के रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के वैनी से अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की खरवार जाति का बनवाया था प्रमाण-पत्र। अनूसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले छह साल से नौकरी कर रहा है आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर।  

reported by SHIV DAS

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के समाज शास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार वर्मा के खिलाफ छल-कपट, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज हुई है। लंका थाना पुलिस ने गत सोमवार को बीएचयू के शोधार्थी अनंत नारायण मिश्रा की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की है।

मंगलवार, 3 मई 2022

बनारस में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ी धज्जियां, BSA राकेश सिंह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया निजी विद्यालयों की गैर-कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ रही धज्जियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भाजपा की योगी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शिक्षा माफियाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की उदासीनता या यूं कहें कि बेसिक शिक्षा विभाग से मिल रहे संरक्षण में निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बने प्रावधानों के अनुपालन में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

BHU:अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ पोस्ट पर BCM से जुड़े छात्रों के साथ मारपीट, तहरीर के बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) से जुड़े अमन सिंह, अभिनव कुमार पाण्डेय और हरि प्रताप ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर ही लगाया मारपीट करने का आरोप। तहरीर में लिखा- गोली मारकर गंगा में फेंकने की मिली धमकी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। अगर आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)में अंबेडकर जयंती मनाते हैं और ब्राह्मणवाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हैं तो सावधान हो जाइए! विश्वविद्यालय में आपके साथ मारपीट हो सकती है। आपको गोली मारकर गंगा में फेंकने की धमकी मिल सकती है। ऐसा हम नहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में सक्रिय वामपंथी छात्र संगठन 'भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM)'और उससे जुड़े छात्र कह रहे हैं। 

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

LKG में पांच साल के बच्चों का प्रवेश नहीं लेने पर NCPCR ने वाराणसी के जिलाधिकारी से मांगा जवाब

छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) ने प्रवेश लेने से किया था इंकार। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया था गुमराह करने का आरोप। विद्यालय ने अपनी नोटिस में एलकेजी और नर्सरी में बच्चों के प्रवेश की अधिकतम उम्र की सीमा का नहीं किया था जिक्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) द्वारा एलकेजी और नर्सरी में पांच साल के बच्चों का प्रवेश लेने से इंकार करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने वाराणसी के जिलाधिकारी को सात दिनों के अंदर मामले की जांच कर उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसने जिला प्रशासन से पूरी जांच रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई (ATR) का ब्योरा तलब किया है लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

St. Mary's Convent School ने LKG में पांच वर्षीय बच्चों का प्रवेश लेने से किया इंकार, परिजनों ने गुमराह करने का लगाया आरोप

विद्यालय की प्रवेश सूचना की नोटिस में उम्र की अधिकतम सीमा का नहीं किया गया है उल्लेख। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। स्थानीय छावनी इलाका स्थित संत मैरी कान्वेंट स्कूल ने 2017 में जन्म लेने वाले पांच वर्ष के बच्चों का एलकेजी में प्रवेश लेने से इंकार कर दिया है। हालांकि विद्यालय ने प्रवेश सूचना की अपनी नोटिस में ऐसा कोई प्रावधान या शर्त प्रकाशित नहीं किया था। एलकेजी में प्रवेश के लिए निर्धारित परीक्षा दिलाने गए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर गुमराह कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।