UP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
UP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 मई 2017

सोनभद्र में कागज पर संचालित स्कूलों को बेसिक विभाग ने दी मान्यता, शासन खामोश

शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई। जांच के नाम पर अधिकारी कर रहे खानापूर्ति। छह महीने बीतने के बाद भी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने निदेशालय को नहीं भेजी जांच आख्या।
वनांचल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही फर्जी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने का दावा कर रही हो लेकिन सूबे में धड़ल्ले से फर्जी स्कूली का संचालन हो रहा है और विभागीय अधिकारी इसमें शिक्षा माफियाओं का बखूबी साथ निभा रहे हैं। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। संस्था अथवा विद्यालय के नाम भूमि अथवा पंजीकृत भवन लीज नहीं होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर के दो विद्यालयों को मान्यता प्रदान कर दी और ये विद्यालय कागज पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने विद्यालय संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जवाब में उन्होंने अपनी जांच आख्या में शिकायतकर्ता की नियत पर ही सवाल उठा दिया।