गुरुवार, 1 जनवरी 2026

कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिताः रोमांचक मुकाबले में पराड़कर एकादश चौथी बार बना विजेता

विजेता पराड़कर एकादश टीम
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनंद चंदोला खेल महोत्सव के प्रथम चरण में 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से मिली शिकस्त। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम में बुधवार को कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान पराड़कर एकादश और हृदय प्रकाश एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पराड़कर एकादश की ओर से संतोष यादव ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पराड़कर एकादश ने चौथी बार कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम कर ली। मुकाबले के दौरान 50 गेंदों पर 13 चौका और एक छक्का मारकर नाबाद 94 रन बनाने वाले संतोष यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

युवती की बरामदगी को लेकर PS4 ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी 20 वर्षीय सोहानी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष छेदी लाल निराला ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित अपना मांग-पत्र उप-जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के साथ मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार और संगठन के मुख्य महासचिव राजेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष इंजी. रमेश चौधरी, सुनील चौधरी, पप्पू प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति, सुनील दक्ष, पूनम दक्ष समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा को मिली BHU के पत्रकारिता विभाग की कमान, आदेश जारी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधीन पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग की अध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर का कार्यकाल आगामी 31 दिसम्बर को रहा खत्म।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के सह-आचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा नये साल में विभागाध्यक्ष के रूप में विभाग की कमान संभालेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज इसकी अधिसूचना जारी की।