सोमवार, 29 दिसंबर 2025

डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा को मिली BHU के पत्रकारिता विभाग की कमान, आदेश जारी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधीन पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग की अध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर का कार्यकाल आगामी 31 दिसम्बर को रहा खत्म।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के सह-आचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा नये साल में विभागाध्यक्ष के रूप में विभाग की कमान संभालेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज इसकी अधिसूचना जारी की।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना की प्रति 

विश्वविद्यालय के सहायक कुल-सचिव (सामान्य प्रशासन) अशोक कुमार शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कला संकाय के अधीन पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के अध्यक्ष के रूप में डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा की नियुक्ति 01 जनवरी 2025 से तीन वर्षों की अवधि तक प्रभावी होगा। बता दें कि पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग की वर्तमान अध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर का कार्यकाल आगामी 31 दिसम्बर को खत्म हो रहा है। वह विभाग की पहली दलित महिला अध्यक्ष हैं। 


विभागाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने 'वनांचल एक्सप्रेस' से बातचीत में कहा कि वह जन संपर्क, फिल्म, डिजिटल मीडिया, आदि विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि के लिए पाठ्यक्रम शुरू करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने विभाग में एक हाइटेक स्टूडियो स्थापित करने की पहल करने की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिर से हिन्दी पत्रकारिता में एक वर्षीय डिप्लोमा को शुरू कराने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि वह विद्यार्थियों को व्यावहारिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण देने पर जोर देंगे। साथ ही उन्होंने डिजिटल मीडिया, शोध और उद्योग पर विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित करेंगे। विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा की नियुक्ति को लेकर विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर, वरिष्ठ सहायक-आचार्य डॉ. बाला लखेंद्र, शोधार्थी रणजीत राय, नितिन भारद्वाज, अंकित पांडेय, सिमरन ठाकुर, सोनल, राखी शर्मा, निधि, आदि ने प्रसन्नता जाहिर की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment