Papaura लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Papaura लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

चंदौली निवासी सत्यदेव प्रजापति को मिलेगी भारतीय अंग्रेज़ी साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि

बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में अंग्रेजी विषय के सहायक आयार्य के रूप में कार्यरत हैं डॉ. सत्यदेव प्रजापति। 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। चहनिया विकासखंड के पपौरा गांव निवासी सत्यदेव प्रजापति को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. सत्यदेव प्रजापति ने 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर शोध किया है। इस शोध में उन्होंने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था, ऊंच-नीच, वर्ग-भेद सरीखी सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने और उनका समाधान ढूढ़ने की कोशिश की है।