Chandauli लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chandauli लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

रविवार, 18 जुलाई 2021

चंदौली की किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले की हो सीबीआई जांच: अमिताभ ठाकुर

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को अमिताभ ठाकुर एवं डॉ नूतन ठाकुर ने लिखा पत्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरिया सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे चंदौली पुलिस पर आरोपियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने गृह विभाग के अपर सचिव को लिखे पत्र में साफ कहा है कि आरोपी रसूखदार हैं और चंदौली पुलिस की जांच में कोई भी न्याय संभव दिखाई नहीं देता है। 

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

EXCLUSIVE: रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, किशोरी से गैंग रेप और हत्या का आरोप

घेरे में शिवेंद्र प्रताप सिंह
पास्को कानून के तहत गठित विशेष न्यायालय के आदेश पर बबुरी थाना पुलिस ने गत बुधवार को दर्ज किया एफआईआर। चकिया विकास खंड के पूर्व प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाठक और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-120बी (साजिश), 176डी (सामुहिक दुष्कर्म) और 302 (हत्या) समेत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा-3 और 4 के तहत आरोप। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी और चकिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बबुरी थाना में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (एफआईआर) दर्ज हुई है। गत बुधवार को दर्ज एफआईआर में शिवेंद्र प्रताप सिंह के करीबी और अकोढ़वा गांव निवासी अजय पाठक का नाम भी शामिल है। इनके अलावा बबुरी थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर पास्को कानून के तहत गठित चंदौली की विशेष अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। 

बुधवार, 23 जून 2021

डॉली मौर्या प्रकरण: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने DGP से मांगा ATR, FIR के लिए अमिताभ ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

जबरिया बर्खास्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उऩकी पत्नी ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार लिखा पत्र। तत्काल FIR दर्ज करने और गंगा से शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव की किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। किशोरी के दादा रघुनंदन मौर्या के पत्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में एक्शन टैकेन रिपोर्ट (ATR) मांगा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार पत्र लिखकर गंगा से किशोरी के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने और मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।" 

गुरुवार, 17 जून 2021

चंदौली में पत्रकार को धमकी देने के मामले में दर्ज हुई FIR, जानें कौन-सी लगी हैं धाराएं

जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार सद्दाम खान की तहरीर पर इलिया थाना में कल देर रात दर्ज हुई FIR

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन और परिवहन करने की खबर प्रकाशित होने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता सद्दाम खान को मिली धमकी के मामले में कल देर रात (प्रथम सूचना रपट) एफआईआर दर्ज हो गई। 

बुधवार, 16 जून 2021

चंदौली निवासी किशोरी की सोनभद्र में संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने गृह विभाग के एसीएस समेत पुलिस अधिकारियों से की लिखित शिकायत।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली/सोनभद्र/वाराणसी। चंदौली निवासी किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तथ्यों के आधार पर प्रशानिक और विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इसकी एक-एक प्रतियां गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के आयुक्त, वाराणसी और मिर्जापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, चंदौली के जिलाधिकारी समेत सोनभद्र और चंदौली के पुलिस अधीक्षकों को भी भेजी है। 

अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को मिली धमकी

हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के चंदौली ब्यूरो से सम्बद्ध इलिया क्षेत्र के संवाददाता सद्दाम खान ने दी थाने में तहरीर।

वनांचल एक्सप्रेस नेटवर्क

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो रहे अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता को कथित रूप से अवैध खनन की खबर छापने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है। संवाददाता ने इलिया थाना प्रभारी को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।

सोनभद्र में CMS ने डिस्चार्ज पेपर पर जारी किया किशोरी का डेथ सर्टिफिकेट, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़वा गांव निवासी किशोरी डॉली मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में सोनभद्र में हुई थी मौत। 

राजीव कुमार मौर्य

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी के गायब होने और सोनभद्र मुख्यालय स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएस) ने जहर से किशोरी की मौत होने की आशंका जाहिर करते हुए बिना पोस्टमार्टम के डिस्चार्ज पेपर पर ही उसका डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन और जिला संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन सवालों के घेरे में है। 

शुक्रवार, 11 जून 2021

ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारों से गूंजी मुगलसराय कोतवाली, मूकदर्शक बनी रही पुलिस, देखें वीडियो

जय श्रीराम, भारत माता की जय और ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारों से गूंजी कोतवाली।

वाराणसी। चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली बृहस्पतिवार को ब्राह्मणों के जातिगत नारे से गूंज उठी। ब्राह्मणों ने कोतवाली के अंदर जय श्रीराम...भारत माता की जय...ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने कोतवाली में परशुराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

चंदौली में दलित युवक की हत्या, सपा विधायक की अगुआई में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मिला शव। चहनियां विकास खंड के सेक्टर-2 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था मृतक मुंशी सोनकर। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में गुरुवार की देर रात मुंशी सोनकर नामक सत्ताईस वर्षीय दलित युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारे गांव के मैदान में उसका शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस को जांच में सिर में चोट के निशान, गला दबाकर हत्या और कार से कुचलने के प्रयास जैसे सुबूत मिले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण यादव की अगुआई में सपाइयों ने गंगा नदी पर बने बलुआ पुल मार्ग को जाम कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। 

बुधवार, 15 जुलाई 2020

GROUND REPORT: यहां बारिश ढाती है कहर...जंगली घास है भूख मिटाने का निवाला

उत्तर प्रदेश में नक्सल आंदोलन और उसके दमन के लिए चर्चित नौगढ़ विकासखंड की भौगोलिक स्थिति यहां के बाशिंदों के लिए बरसात के दिनों में मुसीबत बनकर टूटती है। इसमें जब सरकारी तंत्र की उदासीनता शामिल हो तो यह यहां के लोगों पर सितम ढाती है। पढ़िए शिव दास  की यह ज़मीनी रिपोर्टः-
--------------------------------------------------------------
'कवड़-फकवड़ क साग खोट के खात बानी जा...कहीं जंगल में बा पत्ती-पत्ता...बरवट-मरवट बोलला ऊ...उ लियायके, ओके चुरय-पकय के खाईला जा...का करल जाई' यह कहना है उत्तर प्रदेश के पैंसठ साल की गुलाबी का। वह मुसहर समुदाय से आती हैं और चंदौली के नरकटी गांव की निवासी हैं।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

भाजपा विधायक को सुरक्षा दिलाने के लिए पुलिस ने नाबालिग को बनाया बालिग, खूंखार कैदियों के साथ भेजा जेल

विधायक साधना सिंह
नाबालिग के परिजनों ने विधायक और पुलिस पर साज़िश के तहत फंसाने का लगाया आरोप।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। चंदौली पुलिस द्वारा नाबालिग को बालिग बनाकर खूंखार कैदियों के साथ जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपों की मानें तो पुलिस ने भाजपा की क्षेत्रीय विधायक को सुरक्षा और पब्लिसिटी दिलाने के लिए इसे अंज़ाम दिया है।

सोमवार, 23 जनवरी 2017

अखिलेश की साइकिल में ये भरेंगे वनांचल की हवा

उत्तर प्रदेश की आदिवासी बहुल दुद्धी विधानसभा सीट पर पूर्व राज्य मंत्री विजय सिंह गोंड को अपना उम्मीदवार बना सकती है सपा। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर साइकिल की रफ्तार वनांचल की हवा के बिना धीमी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए समाजवादी पार्टी ने इन इलाकों में कुछ मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है तो कुछ नये हाथों में एयर पंप की कमान सौंपी है।

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

चंदौली में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 13 की मौत, पांच घायल

मरने वालों में एक ही परिवार के नौ सदस्य शामिल। शेष चार मजदूर।


reported by महेंद्र प्रजापति

मुगलसराय (चंदौली)। क्षेत्र के बिसौरी गांव में आज तड़के सुबह निर्माणाधीन दो-मंजिली इमारत धराशायी हो गई। इससे 13 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इसमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार मजदूर हैं। शेष एक ही परिवार के सदस्य हैं। फिलहाल जिला प्रशासन एनडीआरएफ टीम के साथ राहत कार्यों में जुट गया है।

घटना करीब चार बजे भोर की है। लोग इमारत में सो रहे थे। इसी बीच इमारत की दीवार और छत धराशायी हो गया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए और बाहर निकलकर देखा तो हैरत में पड़ गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और राहत कार्य में भी जुट गए। जिला प्रशासन के अधिकारी एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे 13 शव को बाहर निकाला। शेष पांच लोग घायलावस्था में बाहर निकाले गए। इनमें से सत्तर वर्षीय आमिया बीबी और तीस वर्षीय असगर अली की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में कमरूद्दीन हसन, चंदा बीबी, लैला, हसन, अब्बास, जैना (11साल), तसरीना (10 साल), शाहिदा (9 साल), रमजान अली (11 साल) एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। शेष कैसर, निजाम, कल्लू और मंडला मजदूर हैं।

फिलहाल इमारत के धराशायी होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि जिला प्रशासन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहा है। फिलहाल वह इसकी जांच कराएगा। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मकान की दूसरी मंजिल पर लगाए गए स्लैप को समय से पहले ही खोल दिया गया था। इस वजह से यह हादसा हो सकता है।