शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मैनपुरी हत्याकांडः कुम्हारों के विरोध से दबाव में आई योगी सरकार, डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री कोष से पीड़ित परिवार को मिले 5 लाख

कुम्हार संगठनों ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाया जातिगत भेदभाव का आरोप।  कहा- ब्राह्मण की मौत पर 10 से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी लेकिन पांच कुम्हारों की मौत पर केवल पांच लाख। कुम्हार संगठनों ने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

योध्या में विवादित राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के मौके पर कुम्हारों के विरोध-प्रदर्शनों से डरी योगी सरकार ने घटना के डेढ़ महीने बाद बृहस्पतिवार को मैनपुरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपए देकर मामला शांत करने की कोशिश की। हालांकि कुम्हार संगठनों ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जाति आधार पर भेद-भाव का आरोप लगाकर न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। 

विशेषः मंडल बनाम कमंडल की 30 सालों की राजनीति में OBC आरक्षण की चुनौतियां

आश्चर्य की बात यह है कि आज भी कई केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा अन्य केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों एवं राज्य सरकार के शिक्षण संस्थान तथा नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा है। पहले तो वजह यह था कि वहाँ एससी-एसटी की आबादी अधिक होने के कारण आरक्षण ज्यादा दिया गया था इसलिए अधिकतम 50 प्रतिशत की सीमा लाँघकर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना मुश्किल था, लेकिन अब तो वह भी वजह वाजिब नहीं रहा...

written by डॉ. दिनेश पाल 

भारतीय इतिहास के पन्नों में अगस्त का महीना सर्वाधिक उथल-पुथल का महीना रहा है। अगस्त में कई अस्त तो, कई पस्त हुए हैं। इसी माह के बीच की तिथि अर्थात् 15 अगस्त देश के स्वतंत्रता का दिन भी है, जो कि पूरे देश के लिए महापर्व व राष्ट्रीय पर्व है। अगस्त में कुछ तिथियाँ किसी के लिए स्वर्णिम हैं, तो किसी के लिए कालिमा। विश्व इतिहास में भी 6 अगस्त और 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम पटक कर काला अध्याय लिख रखा चुका है। खैर, विश्व पटल पर तो अगस्त के तमाम ऐसे दिवस होंगे, जो किसी के लिए स्वर्णिम तो किसी के काला दिवस होंगे।

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

BHU अस्पताल की ओपीडी सेवाएं 10 अगस्त से होंगी शुरू, जानें क्या हैं मरीजों को दिखाने की शर्तें

एक दिन में एक ओपीडी में केवल 50 मरीजों को ही देखेंगे चिकित्सक।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के अधीन सर सुंदरलाल चिकित्सालय में लॉक-डाउन की वजह बंद पड़ी ओपीडी सेवाएं आगामी 10 अगस्त से फिर शुरू होंगी लेकिन एक दिन में एक ओपीडी में केवल 50 मरीज ही चिकित्सकों को दिखा सकेंगे। चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए किया भूमि पूजन, वाराणसी में कुम्हारों ने प्रदर्शन कर मनाया 'काला दिवस'

मैनपुरी के खरपरी गांव में कुम्हार समुदाय के पांच लोगों को जिंदा फूंके जाने के विरोध में प्रजापति अंतरविश्वविद्यालय छात्र (PIUS) समूह ने '#मंदिर_नहीं_न्याय_चाहिए' और '#5AugustBlackDayForKumhars' हैश टैग से चलाया ट्विटर अभियान।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में विवादित राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। वही, उनके संसदीय क्षेत्र में कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और 'काला दिवस' मनाया। वे गत 18 जून को मैनपुरी के खरपरी गांव में कुम्हार समुदाय के पांच सदस्यों को जिंदा फूंक दिए जाने की घटना में न्याय की गुहार लगा रहे थे।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

मैनपुरी हत्याकांडः रक्षाबंधन पर कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कल मनाएंगे 'काला दिवस'

खरपरी गांव के माधोनगर मोहल्ले में तीन बेटियों संग पांच लोगों को जिंदा फूंक दिए जाने पर सत्ताधारी योगी सरकार एवं विपक्ष की भूमिका पर कुम्हारों ने उठाया सवाल। पीड़ित परिवार के लिए मांगा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं सेकंड क्लास की नौकरी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

मैनपुरी के खरपरी गांव स्थित माधोनगर मोहल्ले में गत 17-18 जून की रात कुम्हार परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा फूंक दिए जाने के मामले में कुम्हारों का विरोध धमने का नाम नहीं ले रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर कुम्हार समुदाय के लोगों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं का विरोध किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा सरकार समेत विपक्षी पार्टियों पर कुम्हार समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कुम्हारों ने मैनपुरी हत्याकांड के आरोपी ठाकुर समुदाय के संजय टायसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार के जिंदा बचे सदस्यों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सेकंड क्लास की सरकारी नौकरी की मांग भी की। 

रविवार, 2 अगस्त 2020

रविवार को खुली रहेंगी राखी और मिठाई की दुकानें

रक्षा बंधन पर्व पर समस्त श्रेणी की सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

क्षा बंधन पर्व के मद्देनजर आज (रविवार) राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।