शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

BHU में फिर बरपा भगवा गुंडों कहर, प्रशासन की मौजूदगी में कट्टे की नोक पर छात्र को कक्षा से बाहर घसीटा, लात-घूंसों से पीटा और नंगा किया

आक्रोशित छात्रों ने घेरा थाना। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया धरना।
राजीव कुमार मौर्य
वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में इतिहास रचने वाली महामना की बगिया इन दिनों भगवाधारी गुंडों की शरणस्थली बन गई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर भगवा गुंडों का कहर बरपा और इस बार शिकार हुआ दृश्य कला संकाय का छात्र समीर यादव। आरोप है कि हमलावरों ने कट्टे की नोंक पर समीर को कक्षा से बाहर घसीटा। फिर उसे नंगा किया और लात-घूंसों से इस कदर मारा कि वह बेहोश हो गया। समीर की रक्षा के लिये जब छात्र हमलावरों की ओर दौड़े तो वे उसे वहीं छोड़कर फरार हो गये। साथी छात्र पर दिनदहाड़े हुये इस हमले को लेकर भारी संख्या में छात्र धरने पर बैठ गए। दूसरी ओर हमलावरों को संरक्षण देने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकाय में फोर्स तैनात कर दी।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

BJP की कमान खांटी अपराधियों के हाथों में है-दिलीप मंडल

दो लोकसभा चुनावों के बीच सबसे बड़ा चुनाव यूपी का विधानसभा चुनाव ही होता है। बीजेपी की नोटबंदी वाली रणनीति कामयाब रही...
वनांचल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। बीजेपी की रणनीति को राजनीति के नजरिए से मत देखिए। यह समझ में नहीं आएगी। इसे अपराधशास्त्र के नजरिए से देखिए। यह आडवाणी और वाजपेयी की बीजेपी नहीं है। बीजेपी की कमान खांटी अपराधियों के हाथों में हैं।

सोनभद्र में डीएम ने तय की गिट्टी की दर

बिल्ली-मारकुण्डी खनन क्षेत्र से निकलने वाली डोलो स्टोन गिट्टी  का अधिकतम मूल्य 19,200 रुपये निर्धारित। एम एम-11 परमिट का मूल्य भी शामिल।
अश्विनी सिंह
सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मनमानी कर रहे पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों पर नकेल कसना किया शुरू।

ESIC: सात महीनों बाद भी पीएम के संसदीय क्षेत्र में लागू नहीं हुई नई ‘मातृत्व लाभ योजना’

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की नियमावली को दरकिनार कर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बीमित कर्मियों को कर रहे परेशान।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई मातृत्व लाभ योजना उनके संसदीय क्षेत्र में ही दम तोड़ रही है। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से अधिसूचना जारी होने के सात महीनों बाद भी क्षेत्र की बीमित गर्भवती और प्रसूति महिलाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अधिकारी एवं कर्मचारी पहले इन महिलाओं को 12 सप्ताह के अवकाश का भुगतान कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं जबकि नई मातृत्व लाभ योजना के तहत उन्हें 26 सप्ताह के अवकाश का भुगतान किया जाना है। इससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

BHU EXCLUSIVE: BJP विधायक को इलाहाबादी 'अखाड़े' से सौगात में मिला था गैस का ठेका

विश्वविद्यालय के ठेकों में केंद्र की सत्ता में काबिज राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दखल आया सामने। नवंबर, 2014 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति और भाजपा के मातृत्व संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रशंसक प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कार्यभार संभालने के 20 दिनों के अंदर पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया मेडिकल गैसों की आपूर्ति का ठेका।
reported By Shiv Das
वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालाय में मेडिकल गैसों की आपूर्ति के ठेकों में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं का सीधे दखल सामने आया है। दस्तावेज बताते हैं कि केंद्र में पार्टी की सरकार बनते ही भाजपा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इलाहाबादी 'अखाड़े' के सियासी गठजोड़ से सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ऑक्सीजन, नाइट्रस ऑक्साइड और कार्बन डाई ऑक्साइड की आपूर्ति का ठेका हथिया लिया था। ठेके के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर पार्टी का इस कदर दबाव था कि नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कार्यभार संभालने के बीस दिनों के अंदर मेडिकल गैसों की आपूर्ति की ठेका भाजपा विधायक की कंपनी पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया जबकि आवश्यक प्रमाण-पत्रों के अभाव में आबंटन की प्रक्रिया निविदा खुलने की तिथि से पांच महीनों तक लंबित रही।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

DU: पीएचडी और एमफिल में आरक्षित वर्गों के संवैधानिक प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई विभागों में पिछले कुछ वर्षों से एम.फ़िल. और पीएच.डी. प्रवेश-प्रक्रिया में हो रहे आरक्षण की संवैधानिक प्रक्रिया के उल्लंघन के खिलाफ़ उम्मीदवारों और छात्रों ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि को ज्ञापन भी सौंपा। पीड़ित अभ्यर्थियों ने मांग की है कि हिंदी विभाग द्वारा लिखित परीक्षा सूची को वापस लिया जाये और संवैधानिक आरक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का प्रवेश लिया जाए।

रविवार, 27 अगस्त 2017

BHU में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 'आप' ने फूंका बिगुल

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जून में हुई कथित 20 से ज्यादा मरीजों की मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संत रविदास गेट से लंका स्थित बीएचयू गेट तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की।