Sonbhadra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sonbhadra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री के 'गड्ढामुक्ति अभियान' में 2.25 करोड़ का घोटाला, भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 16 के खिलाफ नामजद FIR का आदेश

भारतीय समाजिक न्याय ट्र्स्ट के अध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) ने दिया आदेश। सोनभद्र के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार राय व अन्य निविदा प्राप्तकर्ता पर आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी 'गड्ढामुक्ति अभियान ' में 2.25 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) की अदालत ने पिछले दिनों भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद  प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया। इनमें जिला पंचायत सोनभद्र के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, तत्कालीन अभियंता बलिराम, तत्कालीन अवर अभियंता जशवंत चौहान, अवर अभियंता रमेश राम चौरसिया, तत्कालीन वित्तीय परामर्शदाता विनोद कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार अजय कुमार शर्मा, ठेकेदार श्याम लाल, मे. त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिवंगत राम मूर्ति सिंह, राम निवास यादव, रमा शंकर, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और संतोष कुमार राय का नाम शामिल है। इनके अलावा अन्य निविदा प्राप्तकर्ताओं पर भी आरोप लगा है। 

शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

गुरुवार, 24 जून 2021

फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच में कम या नहीं मिली शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांगता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन इन प्रमाण-पत्रों को जारी और सत्यापन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बर्खास्त शिक्षकों द्वारा वेतन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली भी होगी।

बुधवार, 23 जून 2021

डॉली मौर्या प्रकरण: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने DGP से मांगा ATR, FIR के लिए अमिताभ ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

जबरिया बर्खास्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उऩकी पत्नी ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार लिखा पत्र। तत्काल FIR दर्ज करने और गंगा से शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव की किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। किशोरी के दादा रघुनंदन मौर्या के पत्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में एक्शन टैकेन रिपोर्ट (ATR) मांगा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार पत्र लिखकर गंगा से किशोरी के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने और मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।" 

खबर का असरः वनांचल एक्सप्रेस पर खबर प्रकाशित होने के बाद दुरुस्त हुआ किसान के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका विद्युत पोल

ग्राम प्रधान ने गड्ढा खोदने वाले मजदूरों की किया भुगतान। ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगाने में लाइनमैन का किया सहयोग। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। वनांचल एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी किसान राम हरक के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका और विद्युत आपूर्ति कर रहा विद्युत पोल आज दुरुस्त हो गया। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने की कवायद www.vananchalexpress.com पर गत 19 जून को 'सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही शुरू हो गई थी।

रविवार, 20 जून 2021

अभी-अभीः दो बच्चों संग मां कुआं में कूदी, बच्चों की मौत

रायपुर थाना पुलिस महिला को बता रही मानसिक रूप से विक्षिप्त।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के झरना अमकोन गांव में आज सुबह एक महिला दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गई। इससे उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। हालांकि वह बच गई। पुलिस की मानें तो महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

खबर IMPACT: मृतक अनिल कुमार के घर पहुंचा प्रशासन, 50 किलो राशन और 5000 रुपये की मिली मदद

मृतक अनिल कुमार के घर पहंची प्रशासन की टीम
जिला आपूर्ति अधिकारी का दावा- दो दिनों में पीड़ित परिवार को मिल जाएगा संशोधित नया राशन कार्ड। प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर आवास स्वीकृत करने का दिया भरोसा। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। 'वनांचल एक्सप्रेस' पर शुक्रवार को प्रकाशित खबर 'पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार' का उसी दिन असर दिखा। www.vananchalexpress.com पर यह खबर प्रकाशित होने के करीब दो घंटे बाद ही जिला प्रशासन की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मामले की पड़ताल की। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के ग्राम प्रधान रमेश यादव उर्फ हड़बड़ी प्रधान और कोटेदार गुलाब गुप्ता के साथ मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवार को 50 किलो राशन दिलाया। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की।

शनिवार, 19 जून 2021

सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बहुअरा निवासी किसान राम हरक
विद्युत उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर कराना पड़ रहा विद्युत विभाग का काम, अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं से कर रहे अवैध वसूली।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (विद्युत विभाग) के अधीन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी सोनभद्र में किसानों, राहगीरों और विद्युत उपभोक्ताओं की ज़िंदगी से खेल रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं और पीड़ितों की बार-बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्रीय सांसद का लिखित आदेश भी मानने से इन्कार कर दे रहे हैं। मजबूरन उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर विद्युत विभाग का काम कराना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार बिजली बिल और सुविधा शुल्क के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही जमीनी हकीकतों को रू-ब-रू कराती वरिष्ठ पत्रकार  SHIV DAS की यह रिपोर्ट:

शुक्रवार, 18 जून 2021

पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार

खेखड़ा गांव निवासी मजदूर अनिल कुमार की बृहस्पतिवार को हो गई थी मौत। मृतक के परिवार को दो महीने से नहीं मिला है राशन। नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार ने अपने पास रखा है पुराना राशन कार्ड। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में पैसे के अभाव में एक मजदूर का शव रास्ते में घंटों पड़ा रहा लेकिन सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मजदूर के शव का दाह संस्कार किया जिसमें मुसलमानों ने भी आगे बढ़कर सहयोग किया।

बुधवार, 16 जून 2021

चंदौली निवासी किशोरी की सोनभद्र में संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने गृह विभाग के एसीएस समेत पुलिस अधिकारियों से की लिखित शिकायत।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली/सोनभद्र/वाराणसी। चंदौली निवासी किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकत्री डॉ. नूतन ठाकुर ने वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तथ्यों के आधार पर प्रशानिक और विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इसकी एक-एक प्रतियां गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के आयुक्त, वाराणसी और मिर्जापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, चंदौली के जिलाधिकारी समेत सोनभद्र और चंदौली के पुलिस अधीक्षकों को भी भेजी है। 

सोनभद्र में CMS ने डिस्चार्ज पेपर पर जारी किया किशोरी का डेथ सर्टिफिकेट, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़वा गांव निवासी किशोरी डॉली मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में सोनभद्र में हुई थी मौत। 

राजीव कुमार मौर्य

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी के गायब होने और सोनभद्र मुख्यालय स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएस) ने जहर से किशोरी की मौत होने की आशंका जाहिर करते हुए बिना पोस्टमार्टम के डिस्चार्ज पेपर पर ही उसका डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन और जिला संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन सवालों के घेरे में है। 

रविवार, 10 जनवरी 2021

यूपी में धान न खरीदे जाने से नाराज किसान ने खाया जहर, दूसरे ने फूंक दिया धान

मिर्जापुर और सोनभद्र में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में मनमानी से परेशान थे दोनों किसान। सहकारिता विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुई किसान के धान की खरीद।  

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

त्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद में किसानों को राहत देने का भाजपा सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। शनिवार को मिर्जापुर में धान न खरीदे जाने से नाराज एक युवा किसान ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की जबकि सोनभद्र में आठ दिनों से धान न खरीदे जाने से नाराज किसान ने सहकारी समिति परिसर में ही अपना धान फूंक दिया। किसान का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और गुंडा बताकर जेल भेजने की धमकी दी।  

बुधवार, 26 अगस्त 2020

सोनभद्र में 64 परिवारों की बेदखली पर ग्रामीणों संग सपा ने फूंका बिगुल, प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विवादित बस्ती में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों के करीब 25 आवास और करीब 60 लोगों के घर ग्राम पंचायत की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बना है।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा में उत्तर प्रदेश सरकार की भूमि पर बसे 64 परिवारों की बेदखली के मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा के पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बहुअरा के बेदखल होने वाले ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मिला और सरकारी भूमि पर दशकों से रह रहे भूमिहीन ग्रामीणों को किसी भी कीमत पर उजाड़े नहीं जाने से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। जिलाधिकारी से मिलने से पहले ग्रामीणों समेत सपा नेताओं ने उनके कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर एमएलसी केदार नाथ सिंह के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया।

बुधवार, 19 अगस्त 2020

सोनभद्र में एक साल से जारी नहीं हुआ अधिवक्ता कूपन, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

रॉबर्ट्सगंज तहसील परिसर में विरोध करते अधिवक्ता
जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र में करीब एक साल से अधिवक्ता कूपन नहीं जारी किए जाने की वजह से नाराज जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार पटेल की अगुआई में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन रॉबर्ट्सगंज के तहसीलदार को सौंपा। 

NHRC पहुंचा सोनभद्र में 64 परिवारों की बस्ती के बेदखली का मामला

वाराणसी स्थित मानवाधिकार जन-निगरानी समिति के संयोजक लेनिन रघुवंशी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र...

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा में 64 परिवारों की बस्ती के बेदखली का मामला राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पहुंच गया है। वाराणसी स्थित मानवाधिकार जन निगरानी समिति ने मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। 

सोमवार, 17 अगस्त 2020

EXCLUSIVE: कोरोना काल में सोनभद्र में बेघर होंगे 64 परिवार, भाजपा MLC के पत्र पर नोटिस जारी

 उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक रहे केदार नाथ सिंह ने गत 18 फरवरी को 64 परिवारों की घनी बस्ती खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन मीरजापुर नगर प्रखंड के जिलेदार (द्वितीय) ने गत 19 जून को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग किनारे 15 बीघा जमीन का मामला। दो साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती स्थित विद्यालय में सभा को कर चुके हैं संबोधित। एमएलसी केदारनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के मंच से की थी ग्राम पंचायत बहुअरा को गोद लेने की घोषणा।

reported by Shiv Das 

"आपको सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि में ग्राम-बहुअरा के आराजी नं0-....में रकबा 0.037 पर कच्चा, पक्का मकान/जोत-कोड़ करके अतिक्रमण किया गया है जो कि अवैधानिक कार्य है। इस संबंध में यदि आपको कोई आपत्ति हो तो दिनांक 26.06.2020 को 10 बजे दिन कार्यालय जिलेदारी द्वितीय मिर्जापुर नहर प्रखण्ड रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में उपस्थित होकर अपनी सफाई पेश करें। अन्यथा मियाद गुजरने के बाद कोई आपत्ति नहीं सुनी जाएगी और यह समझा जाएगा कि उक्त घटना सत्य है तथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।"

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सोनभद्र में पराली (पुआल) जलाने पर छह किसानों पर FIR, 20 को नोटिस


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। जिला प्रशासन ने खेतों में पराली (पुआल) जलाने को लेकर छह किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराया है। इनमें तीन किसान रॉबर्ट्सगंज तहसील के हैं जबकि अन्य तीन किसान घोरावल तहसील के हैं। साथ ही जिला प्रशासन ने पुआल जलाने को लेकर जिले के 20 किसानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, मजदूर किसान मंच ने जिला प्रशासन के इस कार्रवाई को किसानों का उत्पीड़न बताकर उन पर से मुकदमा वापस लेने की मांग की है।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

विरोध प्रदर्शनों के बीच सोनभद्रवासियों ने बनाई 140 किमी की मानव श्रृंखला, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

खलियारी-रॉबर्ट्सगंज-हिन्दुआरी-करमा-रॉबर्ट्सगंज-चोपन तक शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की मजबूती के लिए बनी मानव श्रृंखला में तीन लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 
सोनभद्र। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोनभद्रवासियों ने शुक्रवार को देश की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। जिला प्रशासन का दावा है कि खलियारी-रॉबर्ट्सगंज-हिन्दुआरी-करमा-घोरावल-रॉबर्ट्सगंज-चोपन के बीच बनी 140 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में कुल तीन लाख एक हजार लोग शामिल हुए जो एक दूसरे का हाथ पकड़कर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की मजबूती का संकल्प लिये।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

सोनभद्र में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कार्यक्रम ने ली छात्रा की जान

मानव श्रृंखला में सहभागिता करते हुए राबर्ट्सगंज के विधायक
 भूपेश चौबे और छात्र-छात्राएं। फोटो साभार-फेसबुक।
जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के आह्वान पर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की मजबूती के लिए 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का किया गया था आयोजन।
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
सोनभद्र। ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कराने के लिए जिले में आयोजित 130 किलोमीटर लंबी ‘मानव श्रृंखला’ ने शुक्रवार को एक छात्रा की जान ले ली। छात्रा का नाम बबीता पुत्री संंजय बताया जा रहा है जो प्राथमिक पाठशाला बरवन में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। मानव श्रृंखला जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के आह्वान पर जिला प्रशासन ने आयोजित किया था।