National Record लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
National Record लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 मार्च 2021

EXCLUSIVE: एथलिट मुनीता प्रजापति को तीन महीने से नहीं मिली फेलोशिप, निजी खर्चों के लिए लेना पड़ रहा उधार

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। अपनी प्रतिभा के बल पर गांवों और घर की चहारदीवारी से बाहर निकलने वाली वंचित और गरीब महिलाओं और उनके परिवार की हालत में आज भी कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है और ना ही हो रहा है। 36वें नेशनल जूनियर एथलिट्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर रेस वॉक के अंडर-20 महिला वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मुनीता प्रजापति और उनके परिवार की हालत भी कुछ ऐसी ही है। उनका छह सदस्यीय परिवार आज भी 8x12 वर्गफीट के एक कमरे में रहने के लिए मजबूर है। उसके पिता दिव्यांग मजदूर हैं जो बड़ी मुश्किल से परिवार का खर्च चला पा रहे हैं।  पढ़िए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह विशेष रिपोर्टः 

reported by शिव दास / SHIV DAS

"खेलो इंडिया से 10 हजार रुपये महीना मिलता है। पिछले तीन महीने से वह भी नहीं मिला है। बाहर जाने पर पैसे की जरूरत होती है। दोस्तों से उधार लेकर किसी तरह से अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर रही हूं।"

यह कहना है 36वें नेशनल जूनियर एथलिट्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर रेस वॉक के अंडर-20 महिला वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मुनीता प्रजापति का। उन्होंने गत 9 फरवरी को गुवाहाटी स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में 47 मिनट 53.58 सेकंड में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।