वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी 20 वर्षीय सोहानी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष छेदी लाल निराला ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित अपना मांग-पत्र उप-जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के साथ मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार और संगठन के मुख्य महासचिव राजेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष इंजी. रमेश चौधरी, सुनील चौधरी, पप्पू प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति, सुनील दक्ष, पूनम दक्ष समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि सोहानी बीती 20 दिसम्बर को मिर्जापुर के कैलहट स्थित राम ललित महाविद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो वापस नहीं आई। आरोपों की मानें तो सोहानी की मां शकुन्तला देवी ने दो दिनों बाद अलीनगर थानाध्यक्ष को लिखित रूप से इस संदर्भ में सूचित किया था लेकिन मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बीती 26 दिसम्बर को अलीनगर थानाध्यक्ष को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस प्रशासन ने शकुन्तला देवी की तहरीर पर गौसपुर कठौरी निवासी पार्वती उर्फ पारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक ना ही सोहानी को बरामद कर पाई है और ना ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment