शनिवार, 19 सितंबर 2020

मण्डुवाडीह नहीं, अब 'बनारस' रेलवे स्टेशन कहिए जनाब! रेलवे ने जारी किया 'BSBS' कोड

वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक एके लारी ने सोशल मीडिया पर पांच साल पहले शुरू किया था अभियान। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय शहर वाराणसी स्थित 'मण्डुवाडीह' रेलवे स्टेशन का नाम अब अधिकारिक रूप से 'बनारस' रेलवे स्टेशन हो गया है। भारतीय रेल सम्मेलन के प्रधान सचिव एवं माल डिब्बा विनिमय के निदेशक अजय कुमार नौलखा ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर इसकी स्वीकृति दे दी। 

उन्होंने 'मण्डुवाडीह' स्टेशन के कूटाक्षर (कोड) MUV को निरस्त कर 'बनारस' रेलवे स्टेशन के लिए नया कोड BSBS भी जारी कर दिया। अब BSBS का उपयोग कर 'बनारस' रेलवे स्टेशन को खोजा जा सकेगा जिसका संख्यात्मक कोड 04109484 निर्धारित किया गया है।  


गत बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनापत्ति के आधार पर 'मण्डुवाडीह' का नाम बदलकर 'बनारस' रेलवे स्टेशन कर दिया था। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग (द्वितीय) के प्रमख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने अधिसूचना जारी की थी। गोकर्ण वाराणसी के मंण्डलायुक्त भी रह चुके हैं। 


बता दें कि 'मण्डुवाडीह' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' रेलवे स्टेशन करने का अभियान वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक एके लारी ने आज से करीब पांच साल पहले सोशल मीडिया पर शुरू की थी जो अब जाकर साकार हुआ है। 


1 टिप्पणी:

Thank you for comment